चलती ट्रेन में बुजुर्ग महिला से मारपीट और लूट, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

लखनऊ: एकात्मता एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में अपने बच्चों के साथ लखनऊ लौट रही बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है। आरोप है कि चलती ट्रेन में अराजक तत्वों ने महिला और उनके बेटे पर हमला कर ₹1.5 लाख की ज्वैलरी और ₹20,000 नगद लूट लिए। इस हमले में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को उनकी हालत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी।

पीड़िता की बेटी, अधिवक्ता संगीता मौर्या (निवासी: एकतानगर, ठाकुरगंज) ने बताया कि उनकी मां ममता मौर्या और भाई जितेंद्र मौर्या गुरुवार तड़के वाराणसी से लखनऊ लौट रहे थे। उनका रिजर्वेशन एच-6 स्लीपर कोच में था। ट्रेन के वाराणसी स्टेशन से रवाना होते ही दो युवक और एक युवती जबरन कोच में घुस आए और उनकी बर्थ के पास खड़े हो गए। कुछ देर बाद आरोपियों ने लूटपाट की नीयत से बुजुर्ग महिला से छीनाझपटी शुरू कर दी। जब उनके बेटे जितेंद्र ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े - फ्रंट ऑफिस खोलने के प्रस्ताव का विरोध, दस्तावेज लेखकों ने कहा, छिन जाएगी रोज़ी-रोटी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, नियमों के उल्लंघन का आरोप

आरोप है कि बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया और फिर बैग में रखे ₹20,000 नगद व ₹1.5 लाख की ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए। संगीता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने 139 नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने ममता मौर्या को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के बाद उन्हें शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई।

पीड़िता ने लखनऊ जीआरपी में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन अब तक पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Barabanki News: विवाहिता को ससुराल से निकाला, भाई को बनाया बंधक, पुलिस रही मौन, SP से शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा Barabanki News: विवाहिता को ससुराल से निकाला, भाई को बनाया बंधक, पुलिस रही मौन, SP से शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
फतेहपुर/बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता को पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके...
फ्रंट ऑफिस खोलने के प्रस्ताव का विरोध, दस्तावेज लेखकों ने कहा, छिन जाएगी रोज़ी-रोटी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, नियमों के उल्लंघन का आरोप
सीएमओ के निरीक्षण में खुली सीएचसी बांसडीह की पोल, अधीक्षक समेत 11 कर्मी गैरहाज़िर, वेतन कटौती के आदेश
Jaunpur News: नहर के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Barabanki News: थाना समाधान दिवस में 180 में से 57 शिकायतों का हुआ निस्तारण, डीएम-एसपी ने रामनगर व मसौली में सुनीं समस्याएं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.