- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- सम्पूर्ण समाधान दिवस में 87 प्रकरणों का निस्तारण, जिलाधिकारी ने बीकेटी तहसील में सुनीं जनता की समस्य...
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 87 प्रकरणों का निस्तारण, जिलाधिकारी ने बीकेटी तहसील में सुनीं जनता की समस्याएं
लखनऊ। राजधानी की सभी पांच तहसीलों में माह के तृतीय शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने तहसील बीकेटी में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
आंकड़ों के अनुसार, तहसील बीकेटी में प्राप्त 131 प्रकरणों में से 37 का मौके पर समाधान किया गया। वहीं तहसील सदर में 36 में से 4, तहसील मलिहाबाद में 52 में से 4, तहसील मोहनलालगंज में 133 में से 34 तथा तहसील सरोजनीनगर में 93 में से 8 प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया गया।
विभागवार प्राप्त प्रार्थना पत्रों में पुलिस से संबंधित 57, राजस्व से 262, विकास से 22, शिक्षा से 1, स्वास्थ्य से 2, समाज कल्याण से 10, नगर निगम से 6 तथा अन्य श्रेणियों के 85 आवेदन शामिल रहे।
बीकेटी तहसील में आयोजित समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह, उप जिलाधिकारी बीकेटी साहिल कुमार, तहसीलदार बीकेटी सहित पुलिस, समाज कल्याण और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
