लखीमपुर खीरी: त्योहार की खुशियां मातम में बदलीं, सड़क हादसे में तीन की दर्दनाक मौत

पसगवां (लखीमपुर खीरी)। मोहम्मदी–शाहजहांपुर मार्ग पर सोमवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो लोग शाहजहांपुर से अपने ससुराल आए हुए थे।

जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर के रोजा कोतवाली क्षेत्र के गांव सहजनवां निवासी गुड्डू (45 वर्ष) पुत्र रामस्वरूप और संतराम (50 वर्ष) पुत्र जोधालाल अपने साथी हरिपाल (30 वर्ष) पुत्र कालीचरन निवासी गौहनिया आलम, पसगवां के साथ ससुराल में ठहरे हुए थे। सोमवार सुबह तीनों बाइक से शाहजहांपुर लौट रहे थे।

यह भी पढ़े - Ballia News: बाइक से टच होने पर भड़के ग्रामीण, टेंपो चालक को पीटा; बीच-बचाव करने वाले युवक की मौत

इसी दौरान शाहजहांपुर–खीरी जनपद सीमा के निकट सुखेता नदी पुल के पास तेज रफ्तार में जा रहे एक अज्ञात वाहन (संभावित रूप से बस) ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर मोहम्मदपुर ताजपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी भावलखेड़ा भेजा। वहां चिकित्सकों ने गुड्डू और संतराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल हरिपाल ने शाहजहांपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे से कुछ समय पहले तीनों ने ताजपुर बाजार से गुटखा खरीदा था और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। हादसे की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों और ग्रामीणों ने शाहजहांपुर के भावलखेड़ा में शव रखकर सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समझाकर जाम खुलवाया।

घटनास्थल पर सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह और थाना प्रभारी पसगवां जितेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.