बहराइच में धर्म परिवर्तन के मामले में बिहार का युवक गिरफ्तार

बहराइच। बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र में एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक हुजूरपुर प्रदीप सिंह के अनुसार, ग्राम लौकीचक बड़ा निवासी जगदीश की तहरीर पर 28 सितंबर को मुकदमा अपराध संख्या 236/25 धारा 87 बीएनएस एवं धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़े - Ballia News: गंगा नदी में मिला चार दिन से लापता व्यक्ति का शव

तहरीर में आरोप लगाया गया था कि 25 सितंबर को अभियुक्त शिवम चौरसिया के साथ मिलकर मोहम्मद सज्जाम, निवासी सपरदह, थाना पुरैनी, जनपद मधेपुरा (बिहार), ने उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर शादी करने और गलत नीयत से भगा ले गया।

पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम के माध्यम से 21 अक्टूबर को आरोपी मोहम्मद सज्जाम (28) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक हेमन्त कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल पटेल राय शामिल रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.