बरेली: बाइक एजेंसी में लाखों की चोरी, चोर सीसीटीवी कैमरे भी ले गए

सीबीगंज, अमृत विचार। सीबीगंज में बाइक एजेंसी की दीवार पर लगे कांटे वाले तार काटकर घुसे अज्ञात चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़े और फिर ऑफिस की ग्रिल काटकर दराज में रखे करीब चार लाख रुपये, 20 चांदी के सिक्के और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। सूचना पर सीबीगंज पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम और डॉग स्कॉट मौके पर पहुंची।

गांधीपुरम निवासी मनीष खंडेलवाल की सीबीगंज क्षेत्र में महेशपुरा रामपुर रोड स्थित पर खंडेलवाल ऑटोमोबाइल (हीरो बाइक) एजेंसी है। उन्होंने बताया कि सोमवार रात को वह एजेंसी को बंद करके गए थे। डयूटी पर गार्ड तैनात था। रात में किसी समय चोर एजेंसी के पीछे की दीवार के तार काटकर अंदर घुस गए फिर सीसीटीवी कैमरे तोड़े। उसके बाद ऑफिस की खिड़की की ग्रिल को कटर से काटकर चोर अंदर घुस गए। 

यह भी पढ़े - एक्शन मोड में बलिया पुलिस: आधी रात बाद हत्यारोपी धर्मेंद्र यादव का हाफ एनकाउंटर

चोर कैश रूम की दराज में रखे बिक्री के करीब चार लाख रुपये, गिफ्ट में देने के लिए रखे 20 चांदी के सिक्के, पूजा स्थल पर रखे कुछ चांदी के सिक्के और करीब सात हजार रुपये की रेजगारी व अन्य सामान ले गए। सुबह जब वह एजेंसी पर पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। थाने पर सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद फोरेंसिक टीम और डॉग स्कॉड बुलाया गया। चोर तार कटर और रिंच मौके पर छोड़ गए। चोर टूटे हुए सीसीटीवी कैमरे अपने साथ ले गए। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.