Ballia News: प्रेम के लिए पति की हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे खोला राज

बलिया। सहतवार थाना पुलिस ने अनिल चौहान हत्याकांड का पर्दाफाश कर कातिल पत्नी अनीता और उसके प्रेमी दिलीप चौहान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि अनिल उनके रिश्ते में बाधा बन रहा था, इसलिए उसकी हत्या की योजना बनाई गई। अदालत में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

अतरडरिया गांव निवासी अनिल चौहान (35) का शव 6 अगस्त की सुबह गला रेतकर एक गड्ढे में फेंका हुआ मिला। बच्चों ने शव देखकर शोर मचाया, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जांच में सामने आया कि अनीता का अपने पड़ोसी दिलीप से प्रेम संबंध था। दोनों का घर आमने-सामने था और सात साल से उनका रिश्ता चल रहा था।

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: सिख समाज ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया, अनिश्चितकालीन धरना शुरू, प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध

जानकारी के मुताबिक, अनीता 27 जुलाई को दिलीप के साथ मुंबई भाग गई थी। 4 अगस्त को थाने में दोनों परिवार बुलाए गए, लेकिन अनीता प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही और मायके चली गई। पुलिस के अनुसार, इसके बाद अनीता और दिलीप ने अनिल की हत्या की साजिश रची।

दिलीप ने पूछताछ में बताया कि करीब साढ़े तीन साल पहले अनिल ने उन्हें साथ देख लिया था, जिसके बाद पंचायत में अनीता को पति के साथ रहने के लिए कहा गया। लेकिन दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। गांव में बदनामी फैलने पर अनिल ने अनीता को घर से निकलने से रोकना शुरू कर दिया और मारपीट भी करता था। अनीता ने यह बात दिलीप को बताई, जिससे वह और भड़क गया।

6 अगस्त की सुबह, जब अनिल टहलने निकला, तो दिलीप ने पीछे से उसका गला काट दिया। घटना के बाद दोनों सहतवार रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर भागने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.