- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: भीषण गर्मी और बैरियर हादसे से चार कांवड़िए बीमार, दो घायल
Lakhimpur Kheri News: भीषण गर्मी और बैरियर हादसे से चार कांवड़िए बीमार, दो घायल

गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर खीरी)। शुक्रवार को कांवड़ यात्रा के दौरान भीषण उमस भरी गर्मी और अव्यवस्था के चलते कई कांवड़ियों की तबीयत बिगड़ गई। वहीं, शिव मंदिर मार्ग पर लगा लोहे का बैरियर अचानक टूटकर गिर गया, जिससे दो कांवड़िए घायल हो गए। सभी घायलों और बीमारों को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया।
बैरियर गिरने से दो घायल, गर्मी से चार की हालत बिगड़ी
वहीं, भीषण गर्मी के कारण रजनीश पांडे (22), रोहित (16) निवासी निजामपुर, पीलीभीत, पुलकित कुमार (16) निवासी कॉपटांडा, और पिंटू सिंह (19) पुत्र कमलेश की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उनके साथियों ने उन्हें तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
कांवड़ियों में आक्रोश, लापरवाही का आरोप
बैरियर गिरने की सूचना मिलते ही मंदिर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में कांवड़िए अस्पताल पहुंच गए। कांवड़ियों ने मौके पर तैनात कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। घटना की सूचना पर तहसीलदार भीमचंद और नायब तहसीलदार सर्वेश यादव भी मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने भी घटना के लिए कर्मचारियों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।
प्रशासन का बयान
एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने बताया कि सभी कांवड़ियों का इलाज सीएचसी में चल रहा है और सभी की हालत अब स्थिर है। साथ ही उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया।