सीतापुर उपचुनाव में बवाल: भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने दरोगा को धक्का देकर लगाया सपा एजेंट होने का आरोप

Sitapur News। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के उपचुनाव के दौरान सोमवार दोपहर करीब 4 बजे कस्बे के रामकुंड चौराहे के पास प्राथमिक विद्यालय, बेलदारी टोला स्थित पोलिंग स्टेशन पर जमकर हंगामा हो गया। आरोप है कि सपा प्रत्याशी आमिर अरफात के एजेंट साजिद मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे थे और भाजपा एजेंटों व कार्यकर्ताओं से अभद्रता कर रहे थे। सूचना मिलने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला, पदाधिकारी आकाश बजरंगी, उदित बाजपेई और रेउसा ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह चौहान मौके पर पहुंचे।

वीडियो वायरल, दरोगा पर गंभीर आरोप

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भाजपा नेताओं और बूथ पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक देखी जा सकती है। इस दौरान गुस्साए सुधाकर शुक्ला ने एक दरोगा को धक्का देते हुए कहा, “तुम सपा के एजेंट हो, कहां है हेमराज यादव?” वहीं, दूसरे निरीक्षक से उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “इसे बता दीजिए, दोबारा नजर न आए।”

यह भी पढ़े - बलिया : डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने किया काकोरी शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ

एसआई हरेराम यादव ने मौके पर सफाई देने की कोशिश की, लेकिन विवाद थम नहीं सका और जिला उपाध्यक्ष ने दरोगा के साथ दोबारा धक्का-मुक्की कर दी।

सोशल मीडिया पर गरमाई सियासत

घटना का वीडियो वायरल होते ही सपा, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक संगठनों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। हालांकि पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को काबू में किया और मतदान पुनः सामान्य रूप से शुरू हो गया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.