- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: स्कूल जा रही ई-रिक्शा को कार ने मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछलकर गिरा रिक्शा,
Lakhimpur Kheri News: स्कूल जा रही ई-रिक्शा को कार ने मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछलकर गिरा रिक्शा, चालक और छात्र गंभीर घायल
निघासन, लखीमपुर खीरी। सिंगाही रोड पर शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार कार ने स्कूली बच्चों को ले जा रही ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा हवा में उछलकर कार की बोनट पर जा गिरा और करीब 50 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक सहित तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
टक्कर से ई-रिक्शा हवा में उछलकर कार की बोनट पर गिरा और फिर कई पलटे खाते हुए सड़क पर जा गिरा। हादसे में रिक्शा चालक और दोनों बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल तीनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने छात्र शिवा और चालक पिंकू की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। छात्रा आराध्या को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
इस हादसे का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देख हर कोई दहल गया। वीडियो में टक्कर की भयावहता और ई-रिक्शा के हवा में उड़ते दृश्य साफ नजर आते हैं।
