- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद बवाल, सैधरी बाईपास पर परिजनों ने लगाया जाम
Lakhimpur Kheri News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद बवाल, सैधरी बाईपास पर परिजनों ने लगाया जाम

लखीमपुर खीरी: सैधरी गांव निवासी युवक की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक शनिवार को दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और वे शव लेकर सैधरी बाईपास पहुंचे, जहां शव रखकर करीब दो घंटे तक जाम लगाया गया।
घटना का विवरण
शनिवार सुबह सैधरी गांव निवासी नितिन भार्गव गांव के पास उल्ल नदी पुल के पास टहलने गया था। परिजनों का आरोप है कि एक युवती से मिलने के शक में कुछ लोगों ने उसे रोका, मारपीट की और नदी में धकेल दिया। साथ ही उस पर धारदार हथियारों से हमला भी किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही नितिन का भाई अमित भार्गव, निहाल और महेश मौके पर पहुंचे, जिसके बाद दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हुई मारपीट में अमित, निहाल और महेश गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के वसीम और कलीम को भी चोटें आईं।
पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में अमित को लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
जाम और हंगामा
अमित की मौत की खबर मिलते ही परिजन शव लेकर सैधरी बाईपास पहुंचे और सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मृतक की मां सावित्री देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के चलते समय पर इलाज नहीं मिल सका, जिससे बेटे की मौत हो गई। साथ ही पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का भी आरोप लगाया।
प्रशासन और नेताओं की मौजूदगी
सूचना पर शहर कोतवाल हेमंत राय, सीओ सिटी रमेश तिवारी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। भाजपा और हिंदू युवा वाहिनी के नेता भी पहुंचकर पीड़ित परिवार को समर्थन दिया। परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और इलाके की अवैध झुग्गी बस्ती को हटाने की मांग की।
सीओ सिटी के सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम तो समाप्त हुआ, लेकिन परिजनों ने अमित का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। मामला अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है।