जब चांद दियर में एनएच-31 पर रिसा बाढ़ का पानी: बलिया में गंगा-सरयू का कहर, 379 गांव डूबे खतरे में

Ballia Flood News : बलिया जिले में गंगा और सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर ने हालात भयावह कर दिए हैं। रविवार को बैरिया क्षेत्र के चांद दियर में एनएच-31 पर बाढ़ का पानी रिसने लगा, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना उप जिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह को दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और NHAI तथा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के इंजीनियरों को बुलाया।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने रिसाव को रोकने के लिए सीमेंट की बोरियों में मिट्टी भरवाकर मजदूरों से रिसाव वाले स्थान पर डलवाया। इसके अलावा पानी में जेसीबी मशीन लगाकर रिसाव को बंद किया गया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि 'हर घर नल जल' योजना के तहत एनएच-31 के नीचे पाइप बिछाया गया था, जिससे पानी का रिसाव हो रहा था। फिलहाल रिसाव बंद कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि, सतर्कता के लिए मौके पर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के कर्मचारी और पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़े - लखनऊ में बारिश बना हादसे की वजह : कुकरैल नाले में बहे दो किशोर, एक लापता, खोजबीन जारी

इधर, बलिया शहर के मोहम्मदपुर और गंगा पार नौरंगा गांव में गंगा द्वारा कटान शुरू हो जाने से दहशत फैल गई है।

बलिया में नदियों का जलस्तर और बाढ़ का असर

बलिया में गंगा नदी का खतरे का निशान 60.390 मीटर है, जबकि रविवार सुबह 8 बजे इसका जलस्तर 59.360 मीटर तक पहुंच गया। गंगा में हर घंटे करीब एक सेंटीमीटर की बढ़त दर्ज की जा रही है।

सरयू नदी का खतरा बिंदु 64.010 मीटर है, जिसका जलस्तर अब 63.110 मीटर पर पहुंच चुका है।

वहीं, टोंस नदी का जलस्तर खतरे के निशान 60.000 मीटर को पार कर 60.700 मीटर हो गया है।

बढ़ते जलस्तर की वजह से जिले के 379 गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। लोग घर छोड़कर सड़क किनारे शरण ले रहे हैं। अनुमान है कि इस बाढ़ से करीब 4.23 लाख लोग प्रभावित हो सकते हैं।

जिला प्रशासन ने सभी बाढ़ संभावित गांवों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है और 61 बाढ़ चौकियों को सक्रिय किया गया है। प्रशासनिक टीमें चौकसी बरत रही हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Lakhimpur Kheri News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद बवाल, सैधरी बाईपास पर परिजनों ने लगाया जाम Lakhimpur Kheri News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद बवाल, सैधरी बाईपास पर परिजनों ने लगाया जाम
लखीमपुर खीरी: सैधरी गांव निवासी युवक की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक शनिवार को दो पक्षों...
Ballia News : बलिया में संपन्न हुई गंगा समग्र की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक, गंगा संरक्षण पर हुआ गहन मंथन
Flood in Ballia: गंगा की लहरों ने बढ़ाई चिंता, कई गांवों में तेजी से घुसा बाढ़ का पानी
Ballia News: बलिया में सांप के काटने से युवक और महिला की मौत, दो परिवारों में मचा कोहराम
Ballia News : बलिया में चार DJ संचालकों समेत दर्जनभर लोगों पर केस, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का उल्लंघन बना वजह
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.