UP News: “तुम्हें छोड़ दूंगी, लेकिन रील बनाना नहीं छोड़ूंगी” सोशल मीडिया के शौक से टूटने की कगार पर पहुंचा रिश्ता, काउंसलिंग से सुलझा विवाद

संभल। सोशल मीडिया की लत किस हद तक रिश्तों को प्रभावित कर सकती है, इसका ताजा उदाहरण संभल जिले से सामने आया है। यहां एक नवविवाहित जोड़े का वैवाहिक जीवन केवल 19 महीनों में ही टूटने की कगार पर पहुंच गया, वजह थी — फिल्मी गीतों पर पत्नी द्वारा बनाए जाने वाले इंस्टाग्राम रील्स।

पति को यह शौक नागवार गुजरा, और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों अलग हो गए। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए पुलिस तक मामला जा पहुंचा। लेकिन परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलिंग ने रिश्ते को फिर से जोड़ दिया।

यह भी पढ़े - Lucknow News: 523 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग MDMA के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख

थाना बनियाठेर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी जनवरी 2024 में जुनावई थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से हुई थी। शादी के बाद पत्नी को सोशल मीडिया पर फिल्मी गानों पर रील बनाकर वायरल करने का शौक बना रहा, जिसे लेकर पति बार-बार आपत्ति जताता रहा।

पति का कहना था कि पत्नी के रील्स पर गांव के लड़के आपत्तिजनक कमेंट करते हैं, जिससे उसे समाज में शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। वहीं पत्नी का कहना था कि रील बनाना उसका शौक और अभिव्यक्ति का माध्यम है, जिसे वह छोड़ना नहीं चाहती।

इस टकराव ने इतना तूल पकड़ लिया कि पत्नी मायके चली गई और पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दे दी।

सुलह की राह

मामला पुलिस परिवार परामर्श एवं सुलह केंद्र पहुंचा, जहां काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय ने दोनों पक्षों से विस्तार से बातचीत की। काउंसलर ने पति-पत्नी को रिश्तों की अहमियत और सामाजिक मूल्यों के साथ व्यक्तिगत इच्छाओं के संतुलन की समझ दी।

लंबी बातचीत के बाद पत्नी ने रील न बनाने पर सहमति जताई और पति ने भी उसे साथ ले जाने की इच्छा जाहिर की। दोनों एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हुए हंसी-खुशी घर लौट गए।

बड़ा सवाल: सोशल मीडिया बनाम निजी जिंदगी

यह मामला सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि सोशल मीडिया और पारिवारिक जीवन के बीच संतुलन की जरूरत को दर्शाता है। आज के दौर में सोशल मीडिया शौक बनते-बनते कई बार रिश्तों में दरार भी पैदा कर देता है। ऐसे में जरूरी है कि संवाद, समझदारी और सम्मान को प्राथमिकता दी जाए।

रिश्तों को बचाने के लिए कभी-कभी एक ‘रील’ रोकना, ज़िंदगी को ‘रील’ से ज्यादा रियल बनाता है।

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.