- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- खेत में झुके HT तार की चपेट में आकर तीन नीलगायों की दर्दनाक मौत
खेत में झुके HT तार की चपेट में आकर तीन नीलगायों की दर्दनाक मौत

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के वायना गांव में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब खेत में घूम रही तीन नीलगायें 11,000 वोल्ट के हाई टेंशन (HT) तार की चपेट में आकर झुलस गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना का पता रविवार सुबह उस समय चला, जब ग्रामीण खेत की ओर गए। वहां मृत नीलगायों को देखकर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फेफना थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर विधिक प्रक्रिया पूरी कर नीलगायों को गांव के पास ही खाली जमीन में दफना दिया।
इस दौरान बिजली विभाग के लाइनमैन को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने सुरक्षा के तहत झुके हुए HT तार को दुरुस्त किया।
इस घटना से क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से ऐसे झुके हुए तारों की शीघ्र जांच और मरम्मत की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।