दलित किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज, आरोपी परिवार पर भी FIR

बलिया। जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र से एक दलित किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक समेत उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और किशोरी की तलाश शुरू कर दी गई है।

पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी के साथ अकेले रहती हैं। 3 अगस्त को मनियर थाना क्षेत्र के रिगवन गांव निवासी नितेश यादव उनके घर आया और उनकी नाबालिग बेटी को जबरन अपने साथ ले जाने लगा। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपी ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और किशोरी को जबरन साथ लेकर चला गया।

यह भी पढ़े - बाराबंकी: प्रेमी की बेवफाई से आहत युवती ने जहर खाकर दी जान देने की कोशिश, हालत गंभीर

पीड़िता की मां जब आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचीं, तो नितेश के पिता सुरेंद्र यादव और भाई भोला यादव ने न केवल उन्हें गालियां दीं, बल्कि जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिया। किसी तरह जान बचाकर वह वहां से भागीं और कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “मामला गंभीर है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।”

इस घटना ने क्षेत्र में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस पर तेजी से कार्रवाई करने का दबाव भी बढ़ रहा है।

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.