- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- लखीमपुर खीरी: कुत्ते को बचाने में बाइक अनियंत्रित, साले की मौत — बहनोई घायल
लखीमपुर खीरी: कुत्ते को बचाने में बाइक अनियंत्रित, साले की मौत — बहनोई घायल
लखीमपुर खीरी/भानपुर। बहन का रिश्ता देखने बाइक से रामापुर जा रहे एक युवक की बाइक कुत्ते को बचाने के प्रयास में सदर कोतवाली क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार थाना भीरा के गांव भानपुर खुर्द निवासी एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डॉक्टरों ने आशीष की गंभीर हालत देखते हुए उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन इसी बीच उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं बहनोई राम सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। परिवार के लिए यह दूसरा बड़ा सदमा है। कुछ ही महीने पहले आशीष के पिता बहादुर लाल की सांप के डसने से मौत हो गई थी, जिससे बेटों पर पिता का साया उठ गया था। अब आशीष की असमय मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। गांव में शोक की लहर है। घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
