- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- झांसी
- झांसी: हीराकुंड एक्सप्रेस में सीट विवाद के बाद फैलाई गई ‘आतंकी’ की अफवाह, जांच के बाद मामला निकला झू...
झांसी: हीराकुंड एक्सप्रेस में सीट विवाद के बाद फैलाई गई ‘आतंकी’ की अफवाह, जांच के बाद मामला निकला झूठा
झांसी। अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस में रविवार को संदिग्ध आतंकवादी होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही झांसी रेलवे स्टेशन पर पुलिस और RPF ने ट्रेन का सघन निरीक्षण किया, लेकिन जांच में यह सूचना झूठी निकली। पुलिस के मुताबिक यह विवाद ट्रेन में सीट को लेकर शुरू हुआ था।
इससे पहले मध्यप्रदेश के दतिया स्टेशन पर RPF और GRP ने बहस कर रहे चार यात्रियों को ट्रेन से उतारा था। पूछताछ में सामने आया कि सीट विवाद के दौरान एक यात्री ने झूठी अफवाह फैला दी कि दूसरे समुदाय के तीन लोग आतंकवादी हैं।
गिरफ्तार यात्रियों की पहचान रमेश पासवान (एबॉट मार्केट) और बिलाल जीलानी, इशान खान, फैजान (सभी निवासी झांसी) के रूप में हुई है। पुलिस चारों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
इस घटना ने झूठी सूचनाओं से होने वाले खतरे और यात्रियों में अफरा-तफरी फैलने के जोखिम को एक बार फिर उजागर किया है।
