झांसी: हीराकुंड एक्सप्रेस में सीट विवाद के बाद फैलाई गई ‘आतंकी’ की अफवाह, जांच के बाद मामला निकला झूठा

झांसी। अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस में रविवार को संदिग्ध आतंकवादी होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही झांसी रेलवे स्टेशन पर पुलिस और RPF ने ट्रेन का सघन निरीक्षण किया, लेकिन जांच में यह सूचना झूठी निकली। पुलिस के मुताबिक यह विवाद ट्रेन में सीट को लेकर शुरू हुआ था।

रेलवे पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि RPF कंट्रोल रूम को संदिग्ध आतंकियों के सफर करने की सूचना मिली थी। इस पर ट्रेन की करीब 30 मिनट तक तलाशी ली गई। किसी भी व्यक्ति या सामान में संदिग्ध कुछ न मिलने पर ट्रेन को दोपहर 3:30 बजे आगे रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़े - बरेली : आरटीई में बड़ा बदलाव, अब दूसरे वार्ड के स्कूल में भी मिलेगा एडमिशन, प्ले कक्षा से होगा प्रवेश

इससे पहले मध्यप्रदेश के दतिया स्टेशन पर RPF और GRP ने बहस कर रहे चार यात्रियों को ट्रेन से उतारा था। पूछताछ में सामने आया कि सीट विवाद के दौरान एक यात्री ने झूठी अफवाह फैला दी कि दूसरे समुदाय के तीन लोग आतंकवादी हैं।

गिरफ्तार यात्रियों की पहचान रमेश पासवान (एबॉट मार्केट) और बिलाल जीलानी, इशान खान, फैजान (सभी निवासी झांसी) के रूप में हुई है। पुलिस चारों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

इस घटना ने झूठी सूचनाओं से होने वाले खतरे और यात्रियों में अफरा-तफरी फैलने के जोखिम को एक बार फिर उजागर किया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

झांसी: हीराकुंड एक्सप्रेस में सीट विवाद के बाद फैलाई गई ‘आतंकी’ की अफवाह, जांच के बाद मामला निकला झूठा झांसी: हीराकुंड एक्सप्रेस में सीट विवाद के बाद फैलाई गई ‘आतंकी’ की अफवाह, जांच के बाद मामला निकला झूठा
झांसी। अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस में रविवार को संदिग्ध आतंकवादी होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही झांसी...
कानपुर: प्रेमिका से कहासुनी के बाद युवक ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
कानपुर: फेसबुक पर मैरिज रिक्वेस्ट भेजकर प्राइवेट शिक्षक से 10 लाख की ठगी, शातिर युवती ने भविष्य के निवेश का सपना दिखाकर फंसाया
Ballia News: बहन को फंदे पर लटका देख भाई चीखता-चिल्लाता रह गया, परिवार में कोहराम
रामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.