- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- लखनऊ पहुंचा शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी श्रद्धांजलि
लखनऊ पहुंचा शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी श्रद्धांजलि

Kanpur News। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए रघुवीरनगर हाथीपुर निवासी सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर बुधवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। उन्होंने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और सेना के वाहन के जरिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर शव को शुभम के पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया।
हमले के बाद ऐशन्या चीखती रहीं और आतंकियों से खुद को भी मार डालने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन आतंकियों ने उन्हें धक्का देकर वहां से भगा दिया। घटना के बाद ऐशन्या बेहोश हो गईं। होश आने पर उन्होंने फोन पर परिवार को सूचना दी। शुभम के साथ मारे गए नेपाल निवासी संदीप का शव भी उसी विमान से लाया गया।
एयरपोर्ट पर सेना के अधिकारियों और जवानों ने शुभम और संदीप को सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी। इस दौरान शुभम के गांव से पहुंचे परिजन और स्थानीय लोग भावुक हो गए।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "यह बेहद दर्दनाक और दुखद क्षण है। कानपुर के शुभम और नेपाल के संदीप की शहादत को हम नमन करते हैं। यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आतंकियों की इस कायराना हरकत का जवाब ज़रूर दिया जाएगा।"