लखनऊ पहुंचा शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी श्रद्धांजलि

Kanpur News। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए रघुवीरनगर हाथीपुर निवासी सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर बुधवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। उन्होंने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और सेना के वाहन के जरिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर शव को शुभम के पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया।

डिप्टी सीएम ने एयरपोर्ट पर शुभम के पिता संजय द्विवेदी, पत्नी ऐशन्या द्विवेदी और अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। शुभम, अपने परिवार और करीबियों के साथ जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर गए थे। मंगलवार को पहलगाम में एक पहाड़ी पर घूमते समय आतंकियों ने उनकी पत्नी ऐशन्या से धर्म पूछा। ऐशन्या के "हिंदू" कहने पर आतंकियों ने फौरन शुभम पर फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Ballia News: आधुनिक भारत की नींव, बलिया के परिषदीय विद्यालयों में उभरते 'अमृत काल लर्निंग सेंटर'

हमले के बाद ऐशन्या चीखती रहीं और आतंकियों से खुद को भी मार डालने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन आतंकियों ने उन्हें धक्का देकर वहां से भगा दिया। घटना के बाद ऐशन्या बेहोश हो गईं। होश आने पर उन्होंने फोन पर परिवार को सूचना दी। शुभम के साथ मारे गए नेपाल निवासी संदीप का शव भी उसी विमान से लाया गया।

एयरपोर्ट पर सेना के अधिकारियों और जवानों ने शुभम और संदीप को सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी। इस दौरान शुभम के गांव से पहुंचे परिजन और स्थानीय लोग भावुक हो गए।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "यह बेहद दर्दनाक और दुखद क्षण है। कानपुर के शुभम और नेपाल के संदीप की शहादत को हम नमन करते हैं। यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आतंकियों की इस कायराना हरकत का जवाब ज़रूर दिया जाएगा।"

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.