मां रहम की भीख मांगती रहीं, बेटा चाकू से करता रहा वार, हत्या के बाद भी नहीं दिखा पछतावा

कानपुर। नारायणपुरी के हनुमंत विहार में एक कलयुगी बेटे ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। प्रेम विवाह की जिद और संपत्ति को लेकर हुए विवाद में बेटे राजा ने अपनी मां प्रमिला की बेरहमी से हत्या कर दी। मां बार-बार रहम की भीख मांगती रहीं, लेकिन बेटे का दिल नहीं पसीजा। चाकू से तब तक वार करता रहा, जब तक मां लहूलुहान होकर ज़मीन पर नहीं गिर पड़ीं।

मां का खून बहता रहा, बेटा बैठकर देखता रहा

शुरुआती जांच के अनुसार, राजा अपनी प्रेमिका से शादी के लिए मां से फतेहपुर का मकान अपने नाम कराने का दबाव बना रहा था। जब मां ने मना किया, तो उसने हिंसा का रास्ता चुना। प्रमिला की बेटी प्रीतू ने बताया कि बुधवार सुबह राजा घर आया और गुस्से में मां को लात मार दी। उसके बाद चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। मां हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाती रहीं, लेकिन राजा नहीं रुका।

यह भी पढ़े - कफ सिरप तस्करी केस : मास्टरमाइंड शुभम की संपत्तियां जब्त करेगी ED, लखनऊ, वाराणसी और सोनभद्र में कई प्रॉपर्टी चिन्हित

ऑटोप्सी रिपोर्ट में मिला दरिंदगी का सबूत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की क्रूरता सामने आई है। प्रमिला के शरीर पर गहरे घाव के निशान हैं। हथेली पर कट के गहरे निशान बताते हैं कि उन्होंने बचने की कोशिश की थी। चाकू के वार दिल, फेफड़ों, पसलियों, पेट और गर्दन तक पहुंचे, जिससे अधिक खून बह गया और उनकी मौत हो गई।

प्रेमिका और उसके परिजन बना रहे थे दबाव

परिजनों के अनुसार, राजा पिछले तीन साल से एक लड़की से प्रेम करता था। लड़की के घरवालों की मांग थी कि शादी से पहले फतेहपुर का मकान और जमीन राजा के नाम हो। इसी मांग को लेकर कई बार मां-बेटे में विवाद हो चुका था। प्रमिला इस शादी से खुश नहीं थीं और लड़की के घरवालों के व्यवहार से भी परेशान थीं।

वारदात के बाद भी नहीं टूटा पछतावे का सन्नाटा

घटना के बाद राजा पास ही बैठा रहा, उसके चेहरे पर कोई पछतावा नहीं था। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू बरामद कर लिया है। डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपी राजा से पूछताछ की जा रही है और सभी सबूत जुटाए गए हैं। प्रमिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन फतेहपुर ले गए।

यह वारदात न सिर्फ मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करती है, बल्कि समाज में बढ़ती वैचारिक कटुता और संपत्ति की लालच के खतरनाक परिणाम की भी एक भयावह तस्वीर पेश करती है।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP : दूसरे दिन भी चला सत्यापन अभियान, दरगाह पर ठहरे लोगों के जांचे गए पहचान पत्र UP : दूसरे दिन भी चला सत्यापन अभियान, दरगाह पर ठहरे लोगों के जांचे गए पहचान पत्र
बदायूं। रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश को लेकर जिला प्रशासन का अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। सिटी...
नई दिल्ली : राष्ट्रपति मुर्मू ने दो वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के दोषी की दया याचिका ठुकराई
नई दिल्ली : मेमोरी चिप संकट और कमजोर रुपये से जनवरी से महंगे हो सकते हैं टीवी
मुरादाबाद : रविवार को फिर बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानी, कई इलाकों में घंटों गुल रही आपूर्ति
राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल हैकाथॉन में देशभर से नवाचार और युवाशक्ति का ऐतिहासिक संगम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.