Makar Sankranti 2026 : कानपुर में गंगा घाटों पर सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर प्रशासन अलर्ट, तैयारियां तेज

कानपुर। गंगा तट पर बसे औद्योगिक शहर कानपुर में 14 और 15 जनवरी को मनाए जाने वाले मकर संक्रांति पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को सरसैयाघाट का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता से जुड़ी व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी (नगर), जोनल अधिकारी, अभियंता और स्वच्छता विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरसैयाघाट पर अस्थायी चेंजिंग रूम बनाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही घाट की सीढ़ियों से स्नान स्थल तक जाने वाले मार्ग को चौड़ा, स्वच्छ और पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त रखने पर विशेष जोर दिया।

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस की सतर्कता से डकैती की साजिश नाकाम, दो शातिर गिरफ्तार; हथियार व पिकअप बरामद

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मार्ग के दोनों ओर किसी भी प्रकार का अस्थायी अतिक्रमण, तखत या भीड़ न होने पाए, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए सरसैयाघाट समिति को संकेतक बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए।

स्नान स्थल की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने प्रत्येक 50 मीटर की दूरी पर सफाई कर्मियों की तैनाती और पालीवार ड्यूटी निर्धारित करने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि घाट और आसपास के क्षेत्र से पॉलीथीन व कूड़ा नियमित रूप से हटाकर डस्टबिन में डाला जाए और किसी भी स्थिति में गंदगी गंगा नदी में न जाने पाए। इसके लिए संबंधित कर्मचारियों के नाम बोर्ड पर प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नदी के गहरे स्थानों पर लोहे के पाइप और रस्सियों के माध्यम से संकेतक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, ताकि श्रद्धालु निर्धारित सीमा से आगे न जा सकें। साथ ही घाट के टीले की ओर मौजूद झाड़ियों और काई को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

जोनल स्वच्छता अधिकारी को बीटवार सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के साथ स्नान स्थल के पास लोहे की जालियां लगाने के निर्देश दिए गए, जिससे पॉलीथीन और गंदगी एकत्र की जा सके और समय-समय पर उसका निस्तारण हो। इसके अलावा घाट पर संचालित शेल्टर होम की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने तथा महिला-पुरुष शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मकर संक्रांति के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वच्छ वातावरण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

मिर्जापुर में डबल मर्डर से सनसनी: युवक ने सौतेली मां और भाई की हत्या की, शव ठिकाने लगाते वक्त गिरफ्तार मिर्जापुर में डबल मर्डर से सनसनी: युवक ने सौतेली मां और भाई की हत्या की, शव ठिकाने लगाते वक्त गिरफ्तार
मिर्जापुर। जिले के मड़िहान क्षेत्र में मंगलवार तड़के दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक युवक ने अपनी...
गौतम बुद्ध नगर न्यूज : महिला हत्या कांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद
Makar Sankranti 2026 : कानपुर में गंगा घाटों पर सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर प्रशासन अलर्ट, तैयारियां तेज
Lohri Festival : बाराबंकी में धूमधाम से मना लोहड़ी पर्व, भांगड़ा–गिद्दा पर झूमे लोग
Ballia News : सड़क हादसे में मृत शिक्षक को श्रद्धांजलि देते वक्त भावुक हुए टीम मेंबर्स
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.