Kanpur News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना हुआ अनिवार्य, पोर्टल पर फोटो अपलोड करने के बाद ही मिलेगा नया वाहन

कानपुर: अब दोपहिया और चारपहिया वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगे बिना वाहन नहीं मिलेगा। वाहन डीलर को नंबर प्लेट लगाने के बाद उसकी फोटो शासन के पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। तभी वाहन की डिलीवरी संभव होगी।

इस संबंध में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आलोक कुमार सिंह ने जानकारी दी कि वाहन डीलरों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। अब प्रत्येक नए वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर उसकी फोटो पोर्टल पर अपडेट की जाएगी, ताकि आरटीओ कार्यालय में वाहन की पंजीयन प्रक्रिया पूरी की जा सके और रजिस्ट्रेशन बुक निर्गत हो सके।

यह भी पढ़े - ICSE Result 2025: सेक्रेड हार्ट स्कूल के सोहम सिंह बने बलिया टॉपर, जानें टॉपर्स की सूची

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वाहन पोर्टल पर डाटा फीड करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहन की बिक्री तिथि और बीमा की तिथि में कोई अंतर न हो, ताकि टैक्स चोरी की आशंका न रहे। डीलरों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी आवश्यक जानकारियां समय पर पोर्टल पर अपलोड करें, जिससे फीस, टैक्स और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.