कानपुर में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

कानपुर। कल्याणपुर थाने की पुलिस ने बुधवार को 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के सलार बख्श का ज्ञाता निवासी मोहम्मद फैजान उर्फ रजत पुत्र मोहम्मद शमशाद है।

इसके खिलाफ 9 जनवरी को आयुष द्विवेदी की तहरीर पर जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद से लगातार पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात आरोपित मो. फैजान उर्फ रजत को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई। बुधवार को उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

यह भी पढ़े - Amethi News : पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.