- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर देहात
- Kanpur Dehat: सभासद ने की आत्महत्या, नगर में शोक की लहर, पालिका अध्यक्ष ने जताया दुख
Kanpur Dehat: सभासद ने की आत्महत्या, नगर में शोक की लहर, पालिका अध्यक्ष ने जताया दुख
कानपुर देहात, पुखरायां: नगर पालिका परिषद पुखरायां के वार्ड संख्या 11, शास्त्री नगर के सभासद हुसैन शाह उर्फ कल्लू (30) ने रविवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। इस दुखद घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। साथ ही, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पूनम दिवाकर, उनके प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर और नगर के कई सभासद—जिनमें एजाज अली मुन्ना, संतोष कुमार, कमलदीप, रमेश चंद्र, प्रांशु कुमार, सुनील कुमार, प्रमोद सिंह, अखिलेश सिंह, अभिजीत सचान और मनीष सचान शामिल थे—मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया।
नगर पालिका के कर्मचारियों ने भी शोक प्रकट करते हुए दिवंगत सभासद को श्रद्धांजलि दी। फिलहाल पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम और अन्य औपचारिक कार्रवाई की जा रही है।
