- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कन्नौज
- Kannauj News : लिपिक मामला: बीएसए कार्यालय से एनवीआर चुराने वाला औरैया का शिक्षक निलंबित; पहले भी लग...
Kannauj News : लिपिक मामला: बीएसए कार्यालय से एनवीआर चुराने वाला औरैया का शिक्षक निलंबित; पहले भी लग चुके हैं शिक्षक पर कई आरोप
.jpg)
कन्नौज: बीएसए कार्यालय में 29 फरवरी को जो भी कुछ हुआ उसकी परत दर परत खुलती जा रहीं हैं। आरोपियों पर कार्रवाई भी होने लगी है। औरैया से कन्नौज आकर नेटवर्क वीडियो रिकार्डर (एनवीआर) चुराने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। उस पर पहले भी कई तरह के आरोप हैं। न्यायालय में भी कुछ मामले चले हैं।
उन्होंने बिना किसी अनुमति या छुट्टी लिए बगैर 60 किमी दूर बीएसए कार्यालय कन्नौज पहुंचकर अनुशासनहीनता की है। उसके बाद वरिष्ठ लिपिक विमल पांडेय को एंटी करप्शन टीम कानपुर से मिलकर गलत तरीके से ट्रैप कराया। कन्नौज में ही एनवीआर चोरी किया। मारपीट के भी आरोप हैं। औरैया बीएसए के पत्र में कहा गया है कि इसके बाद एक मार्च को बीईओ पुष्पेंद्र जैन को भी गलत तरीके से पकड़वाने में सहयोग किया गया है।
प्राथमिक स्कूल कुर्सी के सहायक अध्यापक शरद कुमार से भी मारपीट की गई। पूर्व में भी बीईओ रहे अवनीश यादव के साथ मारपीट का आरोप है। उसकी रिपोर्ट भी लिखाई गई थी। वर्ष 2019 में 3.64 लाख रुपये का लोन था। उसकी आरसी जारी होने के बाद अमीन की ओर से पकड़कर ले जाया गया।
40 हजार रुपये जमा करने पर छोड़ा गया। उस दौरान पंकज ने एंटी करप्शन से अमीन के खिलाफ रुपये मांगने की शिकायत की थी। इससे पहले तहसील या जिला प्रशासन से शिकायत करनी थी, जो नहीं हुई। इन सभी की वजह से शिक्षक पद पर अनफिट मानते हुए निलंबन किया गया है। साथ ही बीईओ औरैया के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
निलंबन आदेश में इसका भी जिक्र
-नवीन बस्ती बिधूना निवासी कुलदीप ने शिकायत देकर कहा है कि गिरोह बनाकर कई सालों से अवैध वसूली करते हैं।
-विद्यालय में अध्यापन का कार्य न करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों पर दबाब बनाया जाता है।
-जो अफसर या कर्मी रुपये नहीं देते या दबाब में नहीं आते उनको एंटी करप्शन टीम से मिलकर ट्रैप कराया जाता है। इसका प्रमाण कन्नौज के सीसीटीवी फुटेज में मिला है।
-एंटी करप्शन टीम के लिए पंकज व उनका संगठन पूरी तरह से काम कर रहा है।
-कर्मचारी आचरण नियमावली-1956 का पालन न करने का दोषी।
-बेसिक शिक्षा विभाग की छवि धूमिल करने का दोषी।
-परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की गरिमा धूमिल करने का दोषी।
-बीएसए कार्यालय कन्नौज में साक्ष्य मिटाने का दोषी।
-विद्यालय के छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का दोषी।
-बीईओ अवनीश यादव के साथ मारपीट करने मामला थाना बिधूना में दर्ज है।