- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कन्नौज
- कन्नौज: बेटी ने मायके जाने से किया इंकार, भिड़े ससुराल और मायके पक्ष, मारपीट का वीडियो वायरल
कन्नौज: बेटी ने मायके जाने से किया इंकार, भिड़े ससुराल और मायके पक्ष, मारपीट का वीडियो वायरल

कन्नौज। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन कस्बे में रविवार को मायके और ससुराल पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई। दरअसल, मायके वाले विवाहित बेटी को साथ ले जाने पहुंचे थे, लेकिन उसने मायके जाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और हाथापाई शुरू हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चौराहे पर मचा हंगामा
हसेरन पुलिस चौकी के पास हुए इस विवाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।
पति का आरोप
अर्जुन ने बताया कि मायके पक्ष पहले भी उसकी पत्नी को ले जाकर लंबे समय तक नहीं भेजता था। इसी डर से वह पत्नी को लेकर सौरिख से हसेरन स्थित दादी के घर आया था। वहीं मायके वाले जबरन ले जाने पहुंचे और बीच चौराहे पर मारपीट कर दी।
इंदरगढ़ थाना प्रभारी नीलम सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो की भी जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।