- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाजीपुर
- Ghazipur News: गाजीपुर में पुलिस लाठीचार्ज के बाद भाजपा नेता की मौत, एसओ समेत 12 पुलिसकर्मी कार्रवाई...
Ghazipur News: गाजीपुर में पुलिस लाठीचार्ज के बाद भाजपा नेता की मौत, एसओ समेत 12 पुलिसकर्मी कार्रवाई की चपेट में

गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र में हुए विवाद के बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज से घायल हुए भाजपा नेता सीताराम उपाध्याय की मौत के बाद बड़ा एक्शन लिया गया है। पुलिस अधीक्षक इरज राजा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 12 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। इनमें एसओ समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, जबकि 6 अन्य को लाइन हाजिर किया गया है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
इसी विवाद में भाजपा नेता राजेश राय बागी, विपुल मिश्रा सहित करीब 20 समर्थक नोनहरा थाने पर पहुंच गए। पुलिस से बातचीत विफल होने पर सभी थाने पर धरने पर बैठ गए। आरोप है कि देर रात पुलिस ने बिजली काटकर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोग घायल हुए।
मौत के बाद तनाव
लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल सीताराम उपाध्याय की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए और मुआवजे की मांग की। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया
बीजेपी की पूर्व विधायक अलका राय के बेटे और पार्टी नेता पीयूष राय ने भी मामले को गंभीर बताते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।