- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : प्राथमिक शिक्षक संघ ने पीएम-सीएम को भेजा अनुरोध पत्र, TET की अनिवार्यता से मुक्ति की मांग
बलिया : प्राथमिक शिक्षक संघ ने पीएम-सीएम को भेजा अनुरोध पत्र, TET की अनिवार्यता से मुक्ति की मांग

बलिया। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने मांग की कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को TET उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता से मुक्त किया जाए।
शिक्षक संघ ने आरोप लगाया कि हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने गलत तथ्यों के आधार पर आदेश जारी किया है कि देश में शिक्षक बने रहने के लिए TET पास करना अनिवार्य होगा। हालांकि इसमें केवल वे शिक्षक छूट के पात्र होंगे जिनकी सेवा अवधि पांच साल से कम शेष है, लेकिन प्रोन्नति में उन्हें भी छूट नहीं मिलेगी।
ज्ञापन में कहा गया कि इस आदेश से प्रदेश के लगभग 8 लाख शिक्षक-शिक्षिकाओं की नौकरी और पदोन्नति संकट में पड़ गई है। साथ ही, TET उत्तीर्ण करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ दो वर्ष का समय दिया है, जो शिक्षकों के लिए बेहद कठिन है।
शिक्षक संघ ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि अधिनियम में आवश्यक संशोधन कर पुराने शिक्षकों को TET उत्तीर्णता की अनिवार्यता से मुक्त किया जाए।