बलिया : प्राथमिक शिक्षक संघ ने पीएम-सीएम को भेजा अनुरोध पत्र, TET की अनिवार्यता से मुक्ति की मांग

बलिया। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने मांग की कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को TET उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता से मुक्त किया जाए।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं महामंत्री राधेश्याम पांडेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में नियुक्ति और प्रोन्नति के लिए TET को अनिवार्य किया गया था, लेकिन अधिनियम लागू होने से पहले चयनित शिक्षकों पर इसकी कोई शर्त लागू नहीं थी। न ही भारत सरकार और न ही राज्य सरकार ने इस विषय में कभी कोई आदेश जारी किया।

यह भी पढ़े - Bijnor News: भाभी और युवती की ब्लैकमेलिंग से परेशान सिपाही ने खाया जहर, मौत

शिक्षक संघ ने आरोप लगाया कि हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने गलत तथ्यों के आधार पर आदेश जारी किया है कि देश में शिक्षक बने रहने के लिए TET पास करना अनिवार्य होगा। हालांकि इसमें केवल वे शिक्षक छूट के पात्र होंगे जिनकी सेवा अवधि पांच साल से कम शेष है, लेकिन प्रोन्नति में उन्हें भी छूट नहीं मिलेगी।

ज्ञापन में कहा गया कि इस आदेश से प्रदेश के लगभग 8 लाख शिक्षक-शिक्षिकाओं की नौकरी और पदोन्नति संकट में पड़ गई है। साथ ही, TET उत्तीर्ण करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ दो वर्ष का समय दिया है, जो शिक्षकों के लिए बेहद कठिन है।

शिक्षक संघ ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि अधिनियम में आवश्यक संशोधन कर पुराने शिक्षकों को TET उत्तीर्णता की अनिवार्यता से मुक्त किया जाए।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ghazipur News: गाजीपुर में पुलिस लाठीचार्ज के बाद भाजपा नेता की मौत, एसओ समेत 12 पुलिसकर्मी कार्रवाई की चपेट में Ghazipur News: गाजीपुर में पुलिस लाठीचार्ज के बाद भाजपा नेता की मौत, एसओ समेत 12 पुलिसकर्मी कार्रवाई की चपेट में
गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र में हुए विवाद के बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज से घायल हुए...
कन्नौज: बेटी ने मायके जाने से किया इंकार, भिड़े ससुराल और मायके पक्ष, मारपीट का वीडियो वायरल
बलिया में 12 सितम्बर से शुरू होगा एईआरओ और बीएलओ का प्रशिक्षण
भतीजे के प्यार में अंधी चाची: बच्ची की गवाही से खुला राज, ओमपाल की मौत हार्ट अटैक नहीं बल्कि हत्या
बलिया को मिली एक और ट्रेन का तोहफ़ा, हमसफर एक्सप्रेस का मिलेगा ठहराव
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.