- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया में प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत, बेटे की तस्वीर सीने से लगाकर बिलखती रही मां, कले...
Ballia News: बलिया में प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत, बेटे की तस्वीर सीने से लगाकर बिलखती रही मां, कलेक्ट्रेट परिसर में छलका दर्द

बलिया। कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को हृदय विदारक दृश्य देखने को मिला। एक मां कभी बेटे की तस्वीर को सीने से लगाकर फूट-फूटकर रो रही थी, तो कभी न्याय की गुहार लगाते-लगाते जमीन पर गिर जा रही थी। बेटे की फोटो को चूमते हुए वह बार-बार सिर्फ एक ही बात कह रही थी – “मेरे लाल के कातिलों को सजा दिलाओ”। इस दर्दनाक नजारे को देख वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं।
परिवार वालों का आरोप है कि युवती के भाई ने फोन कर राजकुमार को पवन का ढाला, खेवसर गांव में मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही राजकुमार वहां पहुंचा, पहले से घात लगाए हमलावरों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसके चेहरे पर तेजाब भी फेंका। हालांकि बचने की कोशिश में तेजाब राजकुमार की बांह और पीठ पर गिरा, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।
गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। इलाज के दौरान राजकुमार ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतक की दादी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।