Ballia News: बलिया में प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत, बेटे की तस्वीर सीने से लगाकर बिलखती रही मां, कलेक्ट्रेट परिसर में छलका दर्द

बलिया। कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को हृदय विदारक दृश्य देखने को मिला। एक मां कभी बेटे की तस्वीर को सीने से लगाकर फूट-फूटकर रो रही थी, तो कभी न्याय की गुहार लगाते-लगाते जमीन पर गिर जा रही थी। बेटे की फोटो को चूमते हुए वह बार-बार सिर्फ एक ही बात कह रही थी – “मेरे लाल के कातिलों को सजा दिलाओ”। इस दर्दनाक नजारे को देख वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं।

यह मामला बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव का है। जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी राजकुमार तिवारी (19) पुत्र उमेश तिवारी का प्रेम प्रसंग पड़ोसी गांव की युवती से चल रहा था। दोनों के रिश्ते की बात शादी तक पहुंची, लेकिन परिजनों की सहमति न मिलने से विवाह संभव नहीं हो सका। आरोप है कि शादी टूटने के बाद युवती ने धमकी दी थी – “अगर मेरा नहीं तो किसी और का भी नहीं होने दूंगी।”

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में तेजाबी हमले के शिकार युवक की मौत, इंसाफ की गुहार लगाते डीएम कार्यालय पहुँची महिलाएँ

परिवार वालों का आरोप है कि युवती के भाई ने फोन कर राजकुमार को पवन का ढाला, खेवसर गांव में मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही राजकुमार वहां पहुंचा, पहले से घात लगाए हमलावरों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसके चेहरे पर तेजाब भी फेंका। हालांकि बचने की कोशिश में तेजाब राजकुमार की बांह और पीठ पर गिरा, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।

गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। इलाज के दौरान राजकुमार ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतक की दादी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ghazipur News: गाजीपुर में पुलिस लाठीचार्ज के बाद भाजपा नेता की मौत, एसओ समेत 12 पुलिसकर्मी कार्रवाई की चपेट में Ghazipur News: गाजीपुर में पुलिस लाठीचार्ज के बाद भाजपा नेता की मौत, एसओ समेत 12 पुलिसकर्मी कार्रवाई की चपेट में
गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र में हुए विवाद के बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज से घायल हुए...
कन्नौज: बेटी ने मायके जाने से किया इंकार, भिड़े ससुराल और मायके पक्ष, मारपीट का वीडियो वायरल
बलिया में 12 सितम्बर से शुरू होगा एईआरओ और बीएलओ का प्रशिक्षण
भतीजे के प्यार में अंधी चाची: बच्ची की गवाही से खुला राज, ओमपाल की मौत हार्ट अटैक नहीं बल्कि हत्या
बलिया को मिली एक और ट्रेन का तोहफ़ा, हमसफर एक्सप्रेस का मिलेगा ठहराव
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.