- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया DIET में संपन्न हुआ दो दिवसीय नवाचार महोत्सव, प्रतिभाशाली शिक्षकों ने बिखेरी चमक
बलिया DIET में संपन्न हुआ दो दिवसीय नवाचार महोत्सव, प्रतिभाशाली शिक्षकों ने बिखेरी चमक

बलिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) पकवाइनार, बलिया में आयोजित दो दिवसीय नवाचार महोत्सव का समापन गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवांकित वर्मा (खण्ड विकास अधिकारी, रसड़ा) रहे। इस अवसर पर डायट प्राचार्य शिवम पांडेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाते हैं और शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत साबित होते हैं।
प्राथमिक स्तर के परिणाम
प्रथम स्थान: मोनिका शर्मा (सीयर) – वे प्रदेश स्तर पर बलिया का प्रतिनिधित्व करेंगी।
द्वितीय स्थान: शिल्पा उपाध्याय (बांसडीह)
तृतीय स्थान: भानु प्रताप सिंह (बेलहरी) एवं प्रवीण कुमार कुशवाहा (चिलकहर)
जूनियर हाई स्कूल स्तर के परिणाम
प्रथम स्थान: सत्य प्रकाश सिंह (रसड़ा) – वे प्रदेश स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
द्वितीय स्थान: पुष्पांजलि श्रीवास्तव (नगरा)
तृतीय स्थान: विनोद कुमार सिंह (नवानगर)
अन्य परिणाम
माध्यमिक स्तर: रानी (प्रथम स्थान)
डायट स्तर: राज विजय राज (प्रथम स्थान)
मंच संचालन डॉ. जितेंद्र गुप्ता (डायट प्रवक्ता) ने किया। मूल्यांकन का कार्य प्रवक्ता जानू राम, किरन सिंह और पवन कुमार ने चार स्तरों पर किया।
कार्यक्रम प्रभारी राम प्रकाश ने कहा कि शिक्षा में नवाचार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि इन नवाचारों की प्रदर्शनी शिक्षा क्षेत्र स्तर पर भी लगाई जानी चाहिए, ताकि अन्य शिक्षक भी लाभान्वित हो सकें।
अंत में उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य शिवम पांडे ने सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह, हलचल चौधरी, डॉ. अशफाक, देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ. रवि रंजन खरे सहित डायट स्टाफ मौजूद रहा। नगर क्षेत्र के पूर्व एबीआरसी एवं एआरपी डॉ. शशि भूषण मिश्र ने भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।