- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: राजकुमार हत्याकांड, प्रेमिका समेत चार आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए
Ballia News: राजकुमार हत्याकांड, प्रेमिका समेत चार आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग से जुड़े एसिड अटैक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। राजकुमार तिवारी की मौत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी कथित प्रेमिका समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में बरियारपुर (सुल्तानपुर) निवासी राजकुमार की प्रेमिका संगीता पांडेय, उसका भाई दुर्गेश पांडेय, संगीता का ममेरा भाई विशुनपुरा (मनियर) निवासी दुर्गेश उपाध्याय और सुल्तानपुर (टोला पर) निवासी संतोष यादव शामिल हैं।
पूछताछ में मुख्य आरोपी दुर्गेश पांडेय ने बताया कि राजकुमार उसकी बहन संगीता से शादी के लिए दबाव बना रहा था। कई बार मना करने और समझाने के बावजूद वह पीछे नहीं हटा, जिससे नाराज होकर उन्होंने यह साजिश रची। आरोपियों का दावा है कि उनका मकसद केवल डराना था, लेकिन घटना ने जानलेवा रूप ले लिया।
कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है। मृतक के कपड़े फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं, ताकि हमले में प्रयुक्त पदार्थ की सटीक पहचान की जा सके।