चौथे एडिशन के साथ वापस आया इंडियाज रीजनल पीआर अवार्ड्स (आईआरपीआरए); रजिस्ट्रेशन शुरू

राष्ट्रीय, 10 सितम्बर 2025 : लंबे समय से प्रतीक्षित आईआरपीआरए 2025, अपने चौथे एडिशन के साथ वापस आ गया है। यह भारत का एक प्रमुख मंच है, जो रीजनल पीआर और कम्युनिकेशन में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित करता है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन अब शुरू हो चुके हैं। यह अवार्ड सेरेमनी 8 नवम्बर 2025 को वर्चुअली आयोजित किया जाएगा। इसमें उन कैंपेन, एजेंसियों और प्रोफेशनल्स को सराहा जाएगा, जिन्होंने अपनी क्रिएटिविटी, नए आइडियाज़ और काम के प्रभाव से पूरे भारत में कम्युनिकेशन का भविष्य बेहतर बनाने में योगदान दिया है।

आईआरपीआरए अवॉर्ड्स में रीजनल पीआर, क्रिएटिव कैंपेन, पॉलिटिकल कम्युनिकेशन, सीएसआर, ईएसजी, हेल्थकेयर व अन्य जैसी कई कैटेगरीज शामिल हैं। इन अवॉर्ड्स का उद्देश्य ऐसे शानदार कामों को सम्मानित करना है, जो कम्युनिटीज को कनेक्ट करने, भरोसा कायम करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़े - उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने वित्त वर्ष 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपए का ग्रॉस लोन बुक हासिल करने का रोडमैप किया तैयार

कौन आवेदन कर सकता है?

  • पीआर और कम्युनिकेशन एजेंसियां
  • कॉरपोरेट कंपनियां और स्टार्टअप्स
  • व्यक्तिगत प्रोफेशनल्स और युवा टैलेंट
  • पॉलिटिकल, हेल्थकेयर, सीएसआर और ईएसजी कम्युनिकेशन के विशेषज्ञ

यह अवार्ड सेरेमनी पूरे भारत से आने वाले टॉप लीडर्स, एजेंसियों और चेंजमेकर्स का एक बड़ा आयोजन होगा। इसमें अलग-अलग कैटेगरीज के जरिए बेहतरीन कैंपेन, टैलेंटेड प्रोफेशनल्स और लीडिंग एजेंसियों को सम्मानित किया जाएगा। यह इवेंट कम्युनिकेशन इंडस्ट्री के हर क्षेत्र की उत्कृष्टता को सामने लाएगा।

इंडस्ट्री के अनुभवी विशेषज्ञों और थॉट लीडर्स की टीम, सबसे अच्छे पीआर कैंपेन और इनोवेशन का मूल्यांकन करेगी। साथ ही, यह अवॉर्ड रीजनल आवाज़ों को राष्ट्रीय पहचान देने का मंच भी साबित होगा और क्रिएटिविटी, प्रभाव व लीडरशिप का जश्न मनाएगा।

आईआरपीआरए के आयोजक पवन त्रिपाठी के अनुसार, "आईआरपीआरए अवॉर्ड्स का मकसद हमेशा से उन लोगों और कैंपेन्स को सम्मान देना रहा है, जो दूसरों को प्रेरित करते हैं और लोगों से जुड़ते हैं। साल 2025 में भी हम उन चेंजमेकर्स को सम्मानित करेंगे, जो अपनी क्रिएटिविटी, जिम्मेदारी और असरदार काम से कम्युनिकेशन को नया रूप दे रहे हैं।"

रजिस्ट्रेशन अब शुरू हो गए हैं। इच्छुक प्रतिभागी आधिकारिक वेबसाइट www.irpra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

एशिया के पहले कार्बन-न्यूट्रल कॉन्फ्रेंस में शिक्षा से मजबूती और स्थिरता पर दिया गया जोर एशिया के पहले कार्बन-न्यूट्रल कॉन्फ्रेंस में शिक्षा से मजबूती और स्थिरता पर दिया गया जोर
एशिया का पहला कार्बन-न्यूट्रल सस्टेनेबिलिटी कॉन्फ्रेंस अमृता विश्व विद्यापीठ में यूनेस्को के सहयोग से हुआ आयोजित
संजना सांघी बनीं माइकल कोर्स के एनवायएफडब्ल्यू शो 2025 में शामिल होने वाली इकलौती भारतीय अभिनेत्री!
चौथे एडिशन के साथ वापस आया इंडियाज रीजनल पीआर अवार्ड्स (आईआरपीआरए); रजिस्ट्रेशन शुरू
अवधूत साठे ट्रेडिंग अकादमी: केवल शिक्षा और प्रशिक्षण पर हमारा ध्यान
बलिया में 11 सितम्बर को रोजगार मेला : 10,500 से 20,000 तक वेतन, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.