- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में 12 सितम्बर से शुरू होगा एईआरओ और बीएलओ का प्रशिक्षण
बलिया में 12 सितम्बर से शुरू होगा एईआरओ और बीएलओ का प्रशिक्षण

बलिया। आगामी निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारी के तहत जिले में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AERO) और बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) का प्रशिक्षण 12 सितम्बर से शुरू होगा। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में निर्वाचन नामावलियों से जुड़े विधिक प्रावधान, बीएलओ ऐप, ईआरओ नेट/आईटी की गतिविधियाँ, अधिकारियों के दायित्व और कर्तव्य आदि विषय शामिल होंगे। प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों की मूल्यांकन परीक्षा भी कराई जाएगी। साथ ही, सभी प्रशिक्षण सत्रों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी होगी।
प्रशिक्षण का कार्यक्रम
16 सितम्बर : गंगा बहुद्देशीय सभागार में प्रातः 10 से 1 बजे तक विधानसभा क्षेत्र 357 बेल्थरारोड और 358 रसड़ा के बीएलओ का प्रशिक्षण। अपरान्ह 2 से 5 बजे तक विधानसभा क्षेत्र 359 सिकंदरपुर और 360 फेफना के बीएलओ का प्रशिक्षण।
17 सितम्बर : प्रातः 10 से 1 बजे तक विधानसभा क्षेत्र 361 बलिया नगर और 363 बैरिया के बीएलओ का प्रशिक्षण। अपरान्ह 2 से 5 बजे तक विधानसभा क्षेत्र 362 बांसडीह के बीएलओ का प्रशिक्षण।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।