- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- बरेली : आरटीई में बड़ा बदलाव, अब दूसरे वार्ड के स्कूल में भी मिलेगा एडमिशन, प्ले कक्षा से होगा प्रवे...
बरेली : आरटीई में बड़ा बदलाव, अब दूसरे वार्ड के स्कूल में भी मिलेगा एडमिशन, प्ले कक्षा से होगा प्रवेश
बरेली। जिले के अभिभावकों और बच्चों के लिए राहत की खबर है। शिक्षा विभाग ने आरटीई (राइट टू एजुकेशन) नियमों में संशोधन करते हुए अब दूसरे वार्ड के विद्यालयों में भी प्रवेश की अनुमति दे दी है। इससे उन परिवारों को बड़ी सुविधा मिलेगी जिनके वार्ड में उपयुक्त स्कूल नहीं होने से बच्चों का दाखिला मुश्किल हो रहा था। इस बार से आरटीई के तहत प्ले कक्षा से ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।
दाखिले के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बच्चे और अभिभावक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाणपत्र
- आधार से लिंक बैंक खाता और मोबाइल नंबर
- अधिकतम ₹1 लाख तक आय प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र / दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
बीएसए विनीता ने बताया कि दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बदलाव से अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी और विद्यालय चुनने के अधिक विकल्प मिलेंगे।
अधिक बच्चों तक पहुंचेगा शिक्षा का अधिकार
कई प्रमुख स्कूल वार्ड-नियम के कारण दूसरे क्षेत्र के बच्चों को प्रवेश देने से इनकार कर देते थे। नए निर्देशों के बाद ऐसे स्कूलों को भी प्रवेश देना होगा। विभाग का मानना है कि इससे शिक्षा का दायरा बढ़ेगा और अधिक बच्चे आरटीई के तहत लाभान्वित हो सकेंगे।
यह निर्णय उन परिजनों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा जो अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं लेकिन अपने वार्ड में विकल्प सीमित होने के चलते परेशान थे।
