- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- मुरादाबाद: विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाकर 31 दिसंबर की
मुरादाबाद: विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाकर 31 दिसंबर की
मुरादाबाद। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा सत्र 2025-26 के तहत एनईपी-2020 से आच्छादित सेमेस्टर प्रणाली और सामान्य सेमेस्टर प्रणाली के प्रथम सेमेस्टर के लिए कोर्स सेलेक्शन एवं परीक्षा फार्म भरने की तिथियों में विस्तार किया है। अब विद्यार्थी 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
महाविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्रों का सत्यापन 31 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से 2 जनवरी 2026 (संभावित) को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे और परीक्षाएं 5 जनवरी से शुरू होने की संभावना है। परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट gjum.samarth.ac.in पर उपलब्ध रहेंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समयसीमा में अपने-अपने महाविद्यालयों के सभी छात्रों के परीक्षा फार्म शत-प्रतिशत भरवाकर उनका सत्यापन सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह अंतिम अवसर है और इसके बाद किसी भी स्थिति में तिथि का विस्तार नहीं किया जाएगा।
