- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- Jaunpur News: महिला अपराधों पर जनसुनवाई, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने दिए कड़े नि...
Jaunpur News: महिला अपराधों पर जनसुनवाई, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने दिए कड़े निर्देश

जौनपुर। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ. अर्चना मजूमदार ने गुरुवार को जौनपुर का दौरा किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने जिलाधिकारी (DM) दिनेश चंद्र सिंह की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक की और महिला अपराधों से जुड़े मामलों की जनसुनवाई की।
इस अवसर पर डीएम दिनेश चंद्र सिंह ने कहा कि डॉ. अर्चना मजूमदार के दौरे से महिलाओं को न्याय मिलने में तेजी आएगी। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक (DSP) अरविंद कुमार वर्मा ने भरोसा दिलाया कि महिला अपराधों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जौनपुर जिले में महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त है। हाल ही में शहर के बीचों-बीच एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था, जिसे पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाकर आरोपी को जेल भेज दिया। एसपी डॉ. कौस्तुभ कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि महिला अपराधों के मामलों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे और महिला अपराधों से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने पर चर्चा की गई।