- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- Jaunpur News: प्रेम प्रसंग के शक में 22 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या, आरोपी की तलाश में पुलिस की
Jaunpur News: प्रेम प्रसंग के शक में 22 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या, आरोपी की तलाश में पुलिस की 4 टीमें सक्रिय
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मंगलवार की रात एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुजानगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में धान के खेत से 22 वर्षीय युवती का गला कटा हुआ शव बरामद हुआ। वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग को हत्या की वजह माना जा रहा है।
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने मामले के खुलासे के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया हत्या का संबंध प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। मृतका के परिजनों से पूछताछ में नरहन निवासी अमित सरोज का नाम सामने आया है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह ने बताया कि हत्या के सभी पहलुओं पर जांच चल रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी। पुलिस ने कहा है कि मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
