बलिया : 13 प्रमुख चौराहों पर लगेंगे CCTV कैमरे, प्रेशर हॉर्न पर होगी सख्त कार्रवाई, डीएम ने दिए निर्देश

बलिया। जिलाधिकारी मंगल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। डीएम ने शहर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। पहले चरण में 13 चौराहों पर कैमरे लगाए जाएंगे, जबकि अगले चरण में अन्य स्थानों को भी कवर किया जाएगा।

बैठक में निर्देश दिया गया कि सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाए। सरकारी वाहन चालकों के साथ-साथ टेम्पो, ई-रिक्शा, ट्रक और स्कूल बस चालकों के लिए नियमित सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित करने पर जोर दिया गया।

यह भी पढ़े - दिल्ली में सीएम योगी की अहम बैठकों की श्रृंखला: शाह और नड्डा से संगठन व सरकार में समन्वय पर चर्चा

डीएम ने यह भी सख्त निर्देश दिए कि किसी भी निजी या सरकारी वाहन में लगे प्रेशर हॉर्न को तुरंत हटाया जाए। इसके लिए विशेष अभियान चलाने के आदेश जारी किए गए। इसके अलावा प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक से संबंधित साइनेज, होर्डिंग और जागरूकता संदेश लगाने का भी निर्णय लिया गया, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा प्रशासन, पुलिस और जनता – सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सहित जिले के कई अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

मुख्य सचिव के निर्देश बेअसर, नलकूप मिस्त्रियों की पदोन्नति प्रक्रिया अब भी अटकी, कर्मचारियों में रोष मुख्य सचिव के निर्देश बेअसर, नलकूप मिस्त्रियों की पदोन्नति प्रक्रिया अब भी अटकी, कर्मचारियों में रोष
लखनऊ। मुख्य सचिव द्वारा कई बार स्पष्ट निर्देश जारी किए जाने के बावजूद सिंचाई विभाग नलकूप मिस्त्रियों की पदोन्नति प्रक्रिया...
बलिया : 13 प्रमुख चौराहों पर लगेंगे CCTV कैमरे, प्रेशर हॉर्न पर होगी सख्त कार्रवाई, डीएम ने दिए निर्देश
बलिया : ददरी मेले में झूलों की नीलामी का नया रिकॉर्ड, 1.30 करोड़ की सर्वोच्च बोली लगी
पीलीभीत : 10 हजार की रिश्वत लेते ही लेखपाल गिरफ्तार, विजिलेंस टीम की कार्रवाई से हड़कंप
अल्टीमेट फेस-ऑफ़: क्या संदीप सिंह की ‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’ में विवेक ओबेरॉय vs ऋषभ शेट्टी?
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.