- Hindi News
- मनोरंजन
- सोनी सब के ‘गणेश कार्तिकेय’ में उजागर होगी यह कथा कि मोर कैसे बना भगवान कार्तिकेय का वाहन
सोनी सब के ‘गणेश कार्तिकेय’ में उजागर होगी यह कथा कि मोर कैसे बना भगवान कार्तिकेय का वाहन
मुंबई, नवंबर 2025: सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘गणेश कार्तिकेय’ दर्शकों को भगवान शिव (मोहित मलिक), माता पार्वती (श्रेनु पारिख) और उनके पुत्र भगवान गणेश (एकांश कठरोतिया) एवं भगवान कार्तिकेय (सुभान खान) की दिव्य कथाओं के माध्यम से एक पवित्र यात्रा पर ले जा रहा है। यह कथा इस ब्रह्मांडीय परिवार के प्रेम, उद्देश्य और संतुलन को दर्शाती है। हाल ही के एपिसोड्स में दर्शकों ने ऋषि भृंगी (रॉबिन दास) का आगमन देखा, जिनकी भगवान शिव के प्रति अटूट भक्ति ने उन्हें स्त्री शक्ति की महत्ता से अंधा बना दिया। उन्हें ज्ञान देने के लिए भगवान शिव ने अपना अर्धनारीश्वर स्वरूप धारण किया — आधे शिव और आधी पार्वती — जो स्त्री और पुरुष ऊर्जा के परिपूर्ण संतुलन का प्रतीक है।

आने वाले एपिसोड्स में ‘गाथा शिव परिवार की - गणेश कार्तिकेय’ की कहानी एक शक्तिशाली मोड़ लेती है जब कार्तिकेय का सामना होता है सुरपद्मन से — जो भगवान शिव का भक्त तो है, परंतु अहंकार के कारण देवताओं का विरोधी बन जाता है। जो आरंभ में एक भयंकर युद्ध होता है, वह धीरे-धीरे आस्था और करुणा की परीक्षा बन जाता है। अंततः कार्तिकेय सुरपद्मन को पराजित करते हैं, लेकिन उसे दंड देने के बजाय करुणा दिखाते हुए उसे मोर का रूप देते हैं — जो उनका प्रिय वाहन बन जाता है और साहस तथा रूपांतरण का प्रतीक बनता है। शो में अन्य दिव्य कथाएँ भी जीवंत की जाएंगी — जैसे चंद्रमा के श्राप की कथा जिसने चंद्रमा का स्वरूप सदा के लिए बदल दिया, और करवा चौथ की पौराणिक कथा जिसमें भगवान गणेश के आशीर्वाद से प्रेम और जीवन पुनः एक हो जाते हैं।

भगवान कार्तिकेय का किरदार निभा रहे सुभान खान कहते हैं, “कार्तिकेय का यह ट्रैक मेरे लिए बेहद खास था, क्योंकि इसमें दिखाया गया है कि हर युद्ध का अंत करुणा से भी हो सकता है। मोर के कार्तिकेय का वाहन बनने की यह कथा केवल विजय की नहीं, बल्कि समझ और क्षमा की भावना की भी है — जो हम सभी के लिए एक सुंदर संदेश है।”
देखिए ‘गाथा शिव परिवार की – गणेश कार्तिकेय’, सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, सिर्फ़ सोनी सब पर
