Bahraich boat accident: घाघरा नदी में मिली लापता बच्ची की लाश, 22 सवारों में 13 को बचाया गया, चार अब भी लापता

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में नाव पलटने के बाद से लापता पांच वर्षीय लड़की का शव लखीमपुर सीमा के पास घाघरा नदी से बरामद किया गया है। इस शव के मिलने के साथ ही 29 अक्टूबर को हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है, जबकि चार लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। 

अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), फ्लड पीएसी और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के बचाव दल स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों के साथ मिलकर नदी में तलाश अभियान जारी रखे हुए हैं। सुजौली थाने के प्रभारी पीसी शर्मा ने बताया कि मटेरा क्षेत्र के पंचम की बेटी कोमल (5) का शव मंगलवार शाम लखीमपुर खीरी जिले के पढुआ थाना क्षेत्र के बोकरिहा गांव के पास मिला। 

यह भी पढ़े - गोरखपुर : नाबालिग छात्रा ने स्कूल बस चालक से की शादी, पकड़े जाने के डर से दोनों ने खाया जहर

उन्होंने बताया कि परिवार ने शव की पहचान कर ली है और उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को सुजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरथापुर गांव के पास कौड़ियाला नदी में 22 यात्रियों को ले जा रही एक नाव पलट गई थी। कौड़ियाला नदी बाद में घाघरा नदी में मिल जाती है। उसी रात 13 लोगों को बचा लिया गया था। बाकी नौ लोगों में से रामजेयी (60) की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दो नवंबर को नाविक शिवनंदन (50) और एक महिला यात्री सुमन (28) के शव लखीमपुर सीमा के पास बरामद किए गए। चार नवंबर को 11 वर्षीय शिवम का शव दुर्घटनास्थल से लगभग 10 किलोमीटर दूर मिला। बचाव दल ने उम्मीद जताई कि शेष चार लापता व्यक्ति जल्द ही मिल जाएंगे। 

खबरें और भी हैं

Latest News

सीओएएस जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने खड़गा कोर की ऑपरेशनल तैयारी का लिया जायज़ा, नवाचार और संयुक्त समन्वय की सराहना सीओएएस जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने खड़गा कोर की ऑपरेशनल तैयारी का लिया जायज़ा, नवाचार और संयुक्त समन्वय की सराहना
भारतीय सेना प्रमुख (COAS) जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने हरियाणा के अंबाला स्थित खड़गा कोर का दौरा किया और उसकी ऑपरेशनल...
सोनी सब के ‘गणेश कार्तिकेय’ में उजागर होगी यह कथा कि मोर कैसे बना भगवान कार्तिकेय का वाहन
सुम्बुल तौकीर खान ने टीवी की पारंपरिक धारणा तोड़ी: सोनी सब का ‘इत्ती सी खुशी’ पेश करता है प्रेम और त्याग की एक नई, साहसिक परिभाषा
Jaunpur News: प्रेम प्रसंग के शक में 22 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या, आरोपी की तलाश में पुलिस की 4 टीमें सक्रिय
मिर्जापुर हादसा: चुनार स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 8 महिला श्रद्धालुओं की मौत, वाराणसी जा रही थीं देव दीपावली स्नान के लिए
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.