- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- Chhattisgarh News: बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, 11 की मौत, 20 से ज्यादा घायल, CM ने किया मुआवजे का...
Chhattisgarh News: बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, 11 की मौत, 20 से ज्यादा घायल, CM ने किया मुआवजे का ऐलान
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को हावड़ा रूट पर बड़ा रेल हादसा हो गया, जहां लालखदान के पास पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि यात्री ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए। हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
हादसे के कारण कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। साथ ही यात्रियों और परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं
चंपा जंक्शन: 808595652
रायगढ़: 975248560
पेंड्रा रोड: 8294730162
घटना स्थल हेल्पलाइन: 9752485499, 8602007202
रेलवे ने बताया कि सभी नंबर 24 घंटे सक्रिय रहेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिलाधिकारी से घटना की जानकारी ली और मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये तथा घायलों के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और राहत कार्य में तेजी लाने की मांग की।
