- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- लखीमपुर खीरी: 4 महीने बाद मैलानी–नानपारा रूट पर फिर से चली ट्रेन, स्टेशनों पर दिखी खुशी की लहर
लखीमपुर खीरी: 4 महीने बाद मैलानी–नानपारा रूट पर फिर से चली ट्रेन, स्टेशनों पर दिखी खुशी की लहर
लखीमपुर खीरी। शारदा नदी के रिसाव के कारण चार महीने से बंद पड़ी मैलानी–नानपारा रेल सेवा मंगलवार से दोबारा शुरू हो गई। सुबह जैसे ही पहली ट्रेन की सीटी पलिया, बिलरायां और तिकुनियां स्टेशनों पर गूंजी, यात्रियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक उठी। लोगों ने स्टेशन पर पहुंचकर चालक और गार्ड का माल्यार्पण कर स्वागत किया और टिकट लेकर यात्रा भी की।
रेलवे ने 3 दिन पहले घोषणा की थी कि 4 नवंबर से ट्रेनें दोबारा चलाई जाएंगी। तय समय पर जब पहली ट्रेन नानपारा से बेलरायां पहुंची, तो पहले से मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। पलिया स्टेशन पर भी सुबह 8:30 और 9:50 बजे पहुंची दो ट्रेनों का गर्मजोशी से स्वागत हुआ।
स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार के अनुसार, पहले दिन 77 टिकट बिके, जबकि कई यात्री अन्य नजदीकी स्टेशनों के लिए भी रवाना हुए। यात्रियों ने कहा कि रेल सेवा शुरू होने से समय और किराए दोनों की बचत होगी। पहले जहां मैलानी से पलिया तक बस का किराया 55 रुपये देना पड़ता था, वहीं ट्रेन का किराया सिर्फ 10 रुपये है।
रेल संचालन ठप होने के दौरान लोगों को निजी वाहनों और बसों पर निर्भर रहना पड़ा था, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ गया था। रेल सेवा दोबारा शुरू होने पर अब क्षेत्र में राहत और उत्साह दोनों है।
