- Hindi News
- Top News
- सीओएएस जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने खड़गा कोर की ऑपरेशनल तैयारी का लिया जायज़ा, नवाचार और संयुक्त समन्व...
सीओएएस जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने खड़गा कोर की ऑपरेशनल तैयारी का लिया जायज़ा, नवाचार और संयुक्त समन्वय की सराहना
भारतीय सेना प्रमुख (COAS) जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने हरियाणा के अंबाला स्थित खड़गा कोर का दौरा किया और उसकी ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की। मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, सेना प्रमुख ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान कोर के “उत्कृष्ट प्रदर्शन” की सराहना की। इसके साथ ही उन्हें युद्धक क्षमता बढ़ाने, आधुनिक तकनीकों के समावेश और अंतर-एजेंसी समन्वय को मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई।
दौरे के दौरान जनरल द्विवेदी ने अधिकारियों और जवानों से बातचीत की तथा देश सेवा के प्रति उनके समर्पण, पेशेवर क्षमता और अनुशासन की प्रशंसा की।

सेना प्रमुख ने ड्रोन डिजाइन एवं प्रशिक्षण में कोर के नवाचार, लॉजिस्टिक्स और प्रशासन में अत्याधुनिक तकनीकों के प्रयोग की भी सराहना की।
इसके अलावा, वेटरन्स और उनके परिवारों के लिए किए गए प्रयास, ‘ऑपरेशन राहत’ के तहत मानवीय सहायता कार्य और दीर्घकालिक सुरक्षा के लिए नागरिक-सैन्य समन्वय को बढ़ावा देने की पहल भी बैठक में प्रमुख रूप से चर्चा का विषय रहीं।
https://twitter.com/adgpi/status/1985533154669834512?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1985533154669834512%7Ctwgr%5E49b2806fbdb911d6b915c7e26684dd9e55891f0c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsarenaindia.com%2Fnation%2Farmy-chief-reviews-kharga-corps-preparedness-in-ambala%2F61293
खड़गा कोर भारतीय सेना की वेस्टर्न कमांड के तहत कार्यरत है। नवंबर 2024 में इस कोर ने दो दिवसीय एकीकृत फील्ड फायरिंग अभ्यास ‘खड़गा शक्ति’ का आयोजन किया था, जिसका उद्देश्य संयुक्त सैन्य अभियानों की प्रभावशीलता को युद्ध जैसी स्थिति में परखना था।
