- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- Kartik Purnima 2025: काशी के घाटों पर उमड़ा जनसैलाब, देव दीपावली पर दीपों से जगमगाएगी पूरी नगरी
Kartik Purnima 2025: काशी के घाटों पर उमड़ा जनसैलाब, देव दीपावली पर दीपों से जगमगाएगी पूरी नगरी
वाराणसी। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार सुबह भगवान भास्कर की पहली किरण पड़ते ही काशी के घाट एक अद्भुत आध्यात्मिक दृश्य का साक्षी बन गए। गंगा तटों पर आस्था से सराबोर लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाने उमड़ पड़े। अर्धचंद्राकार घाटों पर मानो आस्था का विशाल महाकुंभ सिमट आया हो।
शाम होते ही काशी के घाटों, मंदिरों, तालाबों और कुंडों पर दीपों की अनगिनत पंक्तियाँ जगमगाएंगी, जिससे पूरी नगरी दैवीय प्रकाश से आलोकित होगी। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान से पापों का नाश होता है और दान करने से अनेक यज्ञों के बराबर पुण्य प्राप्त होता है।
सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क है। सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि सभी घाटों को 10 जोन, 18 सेक्टर और 34 सब-सेक्टर में बांटकर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। ड्रोन, सीसीटीवी और एआई सर्विलांस के ज़रिए निगरानी जारी है। दशाश्वमेध, अस्सी, राजघाट, नमो घाट समेत प्रमुख स्थलों पर वरिष्ठ अधिकारियों की विशेष तैनाती की गई है।
