- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मिर्जापुर
- मिर्जापुर हादसा: चुनार स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 8 महिला श्रद्धालुओं की मौत, वाराणसी जा रही...
मिर्जापुर हादसा: चुनार स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 8 महिला श्रद्धालुओं की मौत, वाराणसी जा रही थीं देव दीपावली स्नान के लिए
मिर्जापुर। देव दीपावली के पावन अवसर पर वाराणसी जा रहे श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार का दिन दर्दनाक साबित हुआ। मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 8 महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कालका एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजरी और श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए। घटना इतनी भयावह थी कि कई शवों के टुकड़े ट्रैक पर बिखर गए। मौके पर अफरातफरी मच गई और चीख-पुकार गूंजने लगी।
सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी, स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया। मृतक सभी महिलाएं थीं, जो देव दीपावली पर वाराणसी में गंगा स्नान के लिए निकली थीं।
रेल प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। स्टेशन परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है ताकि ऐसी लापरवाहियां दोबारा न हों।
