Kartik Purnima 2025: महराजगंज में श्रद्धा का सैलाब, छोटी गंडक के पवित्र जल में डुबकी लगाकर भगवान भास्कर को किया नमस्कार 

महराजगंज। महराजगंज जिले के घुघली नगर स्थित बैकुंठी धाम की छोटी गंडक में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। भोर से ही घाट पर "हर-हर गंगे", "जय कार्तिकेय" और "हर हर महादेव" के जयघोष गूंजने लगे। सूर्योदय के साथ ही आस्था का सैलाब उमड़ आया, जब हजारों श्रद्धालुओं ने छोटी गंडक के पवित्र जल में डुबकी लगाकर स्नान, ध्यान और दान कर पुण्य अर्जन किया। 

छोटी गंडक जल में स्नान

पुरुष, महिलाएं, बच्चे सभी वर्गों के लोगों ने परंपरागत उत्साह के साथ छोटी गंडक के किनारे पर पहुंचकर जल में स्नान किया। श्रद्धालुओं की भीड़ से बैकुंठी धाम क्षेत्र में मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद भगवान विष्णु और भगवान शिव के मंदिरों में पूजा-अर्चना की और दीपदान कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। स्थानीय दुकानदारों ने फूल-माला, दीप, मिठाई और पूजा सामग्री की दुकानों से पूरे माहौल को धार्मिक रंग में रंग दिया। 

यह भी पढ़े - बलिया : वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में मनाया जाएगा पटेल जयंती का मुख्य समारोह, सीडीओ ने तैयारियों को लेकर दिए सख्त निर्देश

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क

इस दौरान बच्चों ने भी मेले का खूब आनंद उठाया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल लगातार गश्त करता रहा। नदी किनारे लगाए गए गोताखोर किसी भी आपात स्थिति से निपटने को तैयार रहे। कार्तिक पूर्णिमा का धार्मिक महत्व हिंदू धर्मग्रंथों में अत्यंत पवित्र बताया गया है। 

स्नान-दान और दीपदान

मान्यता है कि इसी दिन भगवान विष्णु ने मत्स्यावतार धारण कर सृष्टि की रक्षा की थी। इस कारण इस दिन को देव दीपावली के रूप में भी मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन स्नान-दान और दीपदान करता है, वह जीवन में असीम पुण्य प्राप्त करता है और उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं। बैकुंठी धाम में आस्था, भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने पूरे क्षेत्र को दिव्यता और श्रद्धा के माहौल में डुबो दिया।

खबरें और भी हैं

Latest News

सीओएएस जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने खड़गा कोर की ऑपरेशनल तैयारी का लिया जायज़ा, नवाचार और संयुक्त समन्वय की सराहना सीओएएस जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने खड़गा कोर की ऑपरेशनल तैयारी का लिया जायज़ा, नवाचार और संयुक्त समन्वय की सराहना
भारतीय सेना प्रमुख (COAS) जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने हरियाणा के अंबाला स्थित खड़गा कोर का दौरा किया और उसकी ऑपरेशनल...
सोनी सब के ‘गणेश कार्तिकेय’ में उजागर होगी यह कथा कि मोर कैसे बना भगवान कार्तिकेय का वाहन
सुम्बुल तौकीर खान ने टीवी की पारंपरिक धारणा तोड़ी: सोनी सब का ‘इत्ती सी खुशी’ पेश करता है प्रेम और त्याग की एक नई, साहसिक परिभाषा
Jaunpur News: प्रेम प्रसंग के शक में 22 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या, आरोपी की तलाश में पुलिस की 4 टीमें सक्रिय
मिर्जापुर हादसा: चुनार स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 8 महिला श्रद्धालुओं की मौत, वाराणसी जा रही थीं देव दीपावली स्नान के लिए
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.