- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हरदोई
- हरदोई: प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो युवती ने जहर खाकर आत्महत्या का किया प्रयास
हरदोई: प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो युवती ने जहर खाकर आत्महत्या का किया प्रयास

शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते युवक द्वारा शादी से इनकार करने के बाद जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। आनन फानन में युवती को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पिछले तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक लगातार युवती के संपर्क में रहा। दोनों की मोबाइल पर प्रतिदिन बातचीत होती थी। युवक ने युवती की बीमारी का बहाना बनाकर रविवार की शाम शादी से इनकार कर दिया। जिससे युवती को काफी सदमा लगा। युवती के रोने पर उसके पिता ने गौरव के पिता शक्ति राम से बातचीत की तो शक्ति राम ने भी शादी से इनकार करते हुए उसके पिता संदीप उर्फ बबलू को धमकाया।
इधर शादी टूट जाने की गम में युवती ने जहर खा लिया। तत्काल उसे सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया परंतु हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया। जहां उसका इलाज चल रहा है। युवती के परिजनों की ओर से अभी कोई भी तहरीर नहीं दी गई है।