हरदोई: सुबह से बत्ती गुल होने के कारण कई मोहल्लों में गहराया पानी का संकट

हरदोई। साड़ी रोड पावर हाउस में गुरुवार की रात अंडरग्राउंड केबल फुंक जाने से दर्जनों मोहल्ले की बिजली गुल हो गई । सुबह होते ही लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ा। बिजली न आने से लोगों के इनवर्टर काम करने बंद हो गए ।पानी न मिलने से लोगों को सर्दियों के दिनों में नहाने धोने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा। 

अवर अभियंता के अनुसार दोपहर बाद बिजली का संचालन प्रारंभ हो सकेगा। बताते चलें गुरुवार की रात सांडी रोड पावर हाउस पर अंडरग्राउंड केबल खराब हो गया। जिसके चलते लक्ष्मी पुरवा ,रामनगरिया, विभूति नगर, कृष्ण नगरिया, बिलग्राम चुंगी भामाशाह नगर सराय थोक पश्चिमी सहित आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले में अंधेरा छा गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: महायज्ञ में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, दिव्य प्रवचनों से भावविभोर हुए श्रद्धालु

शुक्रवार की सुबह लोगों के घरों में पानी की समस्या पैदा हो गई नहाने धोने के लिए घंटो लोग इंतजार करते रहे। अंतत उन्हें किसी प्रकार काम चलाना पड़ा ।कई मोहल्ले में एक साथ बिजली गुल होने की यह पहली घटना नहीं है। एक सप्ताह पूर्व लगभग 8 घंटे बिजली बंद रही थी।

गौरतलब हो कि सांडी रोड पावर हाउस पर आए दिन खराबी रहती हैं। सरकार खराबियों को दूर करने के लिए करोड़ों का बजट भेजती है लेकिन उन्हीं पुराने उपकरणों व विद्युत तारों के सहारे चल रही विद्युत व्यवस्था कब दम तोड़ दे इसका अंदाजा अधिकारियों को भी नहीं होता है। 

खास बात यह है कि बिजली न होने की जानकारी लेने के लिए जब लोग अधिकारियों को फोन करते हैं ,तब किसी भी जिम्मेदार का फोन उठाता ही नहीं है। इसकी शिकायत कई जनप्रतिनिधि जिला अधिकारी की बैठक में भी कर चुके हैं कि बिजली विभाग के अधिकारी किसी का फोन नहीं उठाते हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.