हरदोई: सुबह से बत्ती गुल होने के कारण कई मोहल्लों में गहराया पानी का संकट

हरदोई। साड़ी रोड पावर हाउस में गुरुवार की रात अंडरग्राउंड केबल फुंक जाने से दर्जनों मोहल्ले की बिजली गुल हो गई । सुबह होते ही लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ा। बिजली न आने से लोगों के इनवर्टर काम करने बंद हो गए ।पानी न मिलने से लोगों को सर्दियों के दिनों में नहाने धोने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा। 

अवर अभियंता के अनुसार दोपहर बाद बिजली का संचालन प्रारंभ हो सकेगा। बताते चलें गुरुवार की रात सांडी रोड पावर हाउस पर अंडरग्राउंड केबल खराब हो गया। जिसके चलते लक्ष्मी पुरवा ,रामनगरिया, विभूति नगर, कृष्ण नगरिया, बिलग्राम चुंगी भामाशाह नगर सराय थोक पश्चिमी सहित आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले में अंधेरा छा गया।

यह भी पढ़े - मानस के आदर्शों की पुनर्स्थापना में जुटी बलिया शहर की यह कॉलोनी, पूर्व सैनिकों ने किया सम्मान

शुक्रवार की सुबह लोगों के घरों में पानी की समस्या पैदा हो गई नहाने धोने के लिए घंटो लोग इंतजार करते रहे। अंतत उन्हें किसी प्रकार काम चलाना पड़ा ।कई मोहल्ले में एक साथ बिजली गुल होने की यह पहली घटना नहीं है। एक सप्ताह पूर्व लगभग 8 घंटे बिजली बंद रही थी।

गौरतलब हो कि सांडी रोड पावर हाउस पर आए दिन खराबी रहती हैं। सरकार खराबियों को दूर करने के लिए करोड़ों का बजट भेजती है लेकिन उन्हीं पुराने उपकरणों व विद्युत तारों के सहारे चल रही विद्युत व्यवस्था कब दम तोड़ दे इसका अंदाजा अधिकारियों को भी नहीं होता है। 

खास बात यह है कि बिजली न होने की जानकारी लेने के लिए जब लोग अधिकारियों को फोन करते हैं ,तब किसी भी जिम्मेदार का फोन उठाता ही नहीं है। इसकी शिकायत कई जनप्रतिनिधि जिला अधिकारी की बैठक में भी कर चुके हैं कि बिजली विभाग के अधिकारी किसी का फोन नहीं उठाते हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

रक्षामंत्री 31 दिसंबर को करेंगे अन्नपूर्णा देवी मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण, 108 वैदिक आचार्य आज से करेंगे अनुष्ठान रक्षामंत्री 31 दिसंबर को करेंगे अन्नपूर्णा देवी मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण, 108 वैदिक आचार्य आज से करेंगे अनुष्ठान
अयोध्या। राम मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी के द्वितीय वर्ष के अवसर पर भव्य वार्षिकोत्सव आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम के...
बलिया: दहेज के लिए पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 2020 में हुई थी शादी
बाराबंकी में सगे भाई की हत्या: प्रॉपर्टी विवाद में लाठी-डंडों से पीटा, 7 नामजद पर हत्या का मुकदमा
पीलीभीत: जमीन विवाद में सगे भाई की हत्या, घर की पशुशाला में दफनाया शव; 14 दिन बाद खुला राज
भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.