- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हरदोई
- Hardoi Road Accident: सड़क हादसे में बहनोई के घर आए साले की हुई मौत, साथी जख्मी
Hardoi Road Accident: सड़क हादसे में बहनोई के घर आए साले की हुई मौत, साथी जख्मी

हरदोई। बहनोई के घर आया उसका साला अपने दोस्त के साथ मोपेड से जा रहा था, उसी बीच पाली-भरखनी रोड पर रानीखेड़ा के पास उसे दूध ले कर जा रहे पिकअप ने ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों मोपेड सवार ज़ख्मी हो गए। जिन्हें आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही एक की मौत हो गई और उसके दोस्त को मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया है।
बताते हैं कि मंगलवार की सुबह रावेंद्र और उसका दोस्त विनोद दोनों मोपेड से पाली-भरखनी रोड पर जा रहे थे,उसी बीच रानीखेड़ा के पास दूध ले कर जा रही पिकअप ने उसकी मोपेड में टक्कर मार दी, जिससे रावेंद्र और विनोद दोनों बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए।
आनन-फानन में उन्हें सवायजपुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही रावेंद्र की मौत हो गई, जबकि विनोद को मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। रावेंद्र की शादी नहीं हुई थी,वह काम करने के लिए अपने दोस्त के साथ बहनोई के पास रहता था। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हादसे की जांच शुरू कर दी है।