- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हमीरपुर
- Hamirpur News: घरेलू कलह में दंपति ने फांसी लगाकर दी जान, दो मासूम बेटों को बिलखता छोड़ गए
Hamirpur News: घरेलू कलह में दंपति ने फांसी लगाकर दी जान, दो मासूम बेटों को बिलखता छोड़ गए
हमीरपुर। शहर के मेरापुर मोहल्ले में घरेलू विवाद के चलते मजदूर दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहले पत्नी ने फांसी लगाई, फिर सुबह पति ने उसे लटकता देख खुद भी फंदे से झूल गया। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घरेलू विवाद के बाद लिया खौफनाक कदम
सुबह करीब छह बजे जब रामू नींद से जागा और पत्नी को फांसी के फंदे से लटकता देखा, तो उसने भी खुद को फांसी लगा ली।
इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक घटना से मोहल्ले में मातम पसर गया।
दो मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक दंपति अपने पीछे दो मासूम बेटे, चार वर्षीय प्रांशु और तीन वर्षीय अरव को बिलखता छोड़ गए। माता-पिता को खोने के बाद दोनों बच्चे बेसहारा हो गए हैं।
इस मामले में सीओ राजेश कमल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की बात सामने आई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
