- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोरखपुर
- रात में माता-पिता को खिलाती थी नींद की दवा, प्रेमी से मिलने जाती थी बाहर; 8वीं की छात्रा का मामला सा...
रात में माता-पिता को खिलाती थी नींद की दवा, प्रेमी से मिलने जाती थी बाहर; 8वीं की छात्रा का मामला सामने आया
गोरखपुर (यूपी)। “झूठ कितना भी शातिर क्यों न हो, एक दिन सामने आ ही जाता है”—यह कहावत गोरखपुर में सामने आए इस मामले पर सटीक बैठती है। यहां कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा की सच्चाई उस वक्त उजागर हो गई, जब उसके माता-पिता ने उसे पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है, जबकि आरोपी युवक की तलाश जारी है।
इसी बीच परिजनों ने नोटिस किया कि रात के भोजन के बाद उन्हें असामान्य रूप से गहरी नींद आने लगी। पिता ने यह बात पत्नी और अन्य परिजनों से साझा की, तो सभी ने एक-जैसा अनुभव बताया। शक गहराने पर परिजनों ने 3 जनवरी की रात खाना नहीं खाया और सोने का नाटक किया।
रात करीब 11:30 बजे घर के बाहर आहट सुनाई दी। खिड़की से देखने पर बेटी शॉल ओढ़कर निकलती दिखी। परिजनों ने पीछा किया तो वह करीब 200 मीटर दूर जाकर पड़ोस में रहने वाले युवक के घर में दाखिल हो गई। वहीं माता-पिता ने दोनों को पकड़ लिया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर छात्रा ने बताया कि वह करीब एक साल से युवक के संपर्क में थी। वही युवक उसे नींद की दवा लाकर देता था, जिसे वह रात के भोजन में मिलाकर परिजनों को खिला देती थी, ताकि वह रात में उससे मिलने जा सके।
मामले के सामने आने के बाद गांव में पंचायत भी हुई, जिसमें युवक ने भविष्य में ऐसी हरकत न करने का आश्वासन दिया। हालांकि, बाद में जब छात्रा के परिजनों ने युवक के घरवालों से शिकायत की तो उसने कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद छात्रा के पिता की तहरीर पर गुलरिहा थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
