Gorakhpur News: सड़क हादसे में घायल दूसरे युवक की भी मौत, तीसरे का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

टेढ़िया बंधे के पास हुआ हादसा, तीनों युवकों ने नहीं पहना था हेलमेट

बड़हलगंज (गोरखपुर)। रामजानकी मार्ग स्थित टेढ़िया बंधे के पास रविवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दूसरे युवक की भी सोमवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीसरा युवक अब भी जिला अस्पताल में भर्ती है। तीनों युवक बिना हेलमेट के बाइक पर सवार थे।

मुंडन से लौटते समय हुआ हादसा

बरहलगंज क्षेत्र के बरहता चौतीसा गांव निवासी राजेंद्र के बेटे दिनेश कुमार (22) अपने दोस्तों मुकेश कुमार (25) और रघुवीर (25) के साथ रविवार को डेरवा गांव में बुआ के घर मुंडन समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात तीनों बाइक से घर लौट रहे थे, तभी टेढ़िया बंधे के पास सड़क किनारे बने गड्ढे में बाइक असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई।

यह भी पढ़े - Deoria News: देवरिया में दिल दहला देने वाली वारदात, तंत्र-मंत्र के चक्कर में 9 वर्षीय बालक की बलि, चार आरोपी गिरफ्तार

एक की मौके पर, दूसरे की इलाज के दौरान मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दिनेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी ले जाया, जहां डॉक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सोमवार सुबह इलाज के दौरान रघुवीर ने भी दम तोड़ दिया। घायल मुकेश कुमार का अब भी इलाज जारी है।

सबसे छोटा था रघुवीर, परिवार का सहारा

रघुवीर तीन भाइयों में सबसे छोटा था और गांव में ही मेडिकल स्टोर चलाता था। वही परिवार की मुख्य आय का स्रोत था, क्योंकि पिता और दोनों भाई मजदूरी करते हैं। अभी अविवाहित रघुवीर की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मां-बाप और भाई सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है।

हेलमेट नहीं पहने थे तीनों

पुलिस के अनुसार, तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिससे चोटें गंभीर साबित हुईं। हादसा अनियंत्रित गति और सड़क किनारे गड्ढे के कारण हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सड़क सुरक्षा को लेकर यह हादसा एक बार फिर गंभीर चेतावनी देता है कि हेलमेट पहनना जीवनरक्षक हो सकता है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.